शादी के 8 साल बाद पति पहनने लगा साड़ी, करने लगा मेकअप, फिर पत्नी ने भी की ये डिमांड

गाजियाबाद से एक खबर सामने आई है, जहां एक पति अचानक से साड़ी पहनने लगा. महिलाओं की तरह मेकअप करने लगा. पत्नी के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना. इतना ही नहीं, अब युवक ने जेंडर बदलवाने के लिए डॉक्टर से भी बात कर ली है. जहां जल्द ही सर्जरी शुरू हो जाएगी.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Nov 2025 1:46 PM IST

गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. जहां एक शादीशुदा शख्स ने शादी के 8 साल बाद महिलाओं की तरह संजना-संवरना शुरू कर दिया. इस पर जब उसकी पत्नी ने उसे समझाया, तो वह मानने को तैयार नहीं हुआ.

बात इतने तक ही नहीं रूकी. उसके पति ने आधार कार्ड पर भी अपना नाम बदल लिया. इन सभी चीजों से परेशान होकर पत्नी ने तलाक की बात कही. जहां अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अपील की है. 

यह बात 2013 की है, जब गाजियाबाद की रहने वाली युवती की शादी एक मैकेनिकल इंजीनियर से कराई गई थी. जहां शादी के 4 साल बाद दोनों को एक बच्चा हुआ.बच्चे होने के बाद 2021 में पति की नौकरी बेंगलुरु में लग गई. जब वह वहां से वापस आया, तो उसका बर्ताव बदल गया था. जहां उसने अपनी पत्नी से कहा कि अब वह साड़ी पहनकर मेकअप करेगा. शुरुआत में पत्नी ने इन बातों को नजरअंदाज किया और मजाक समझकर इन बातों को टाल दिया. लेकिन एक दिन पति ने साड़ी पहनना शुरू कर दिया.

इस पर जब महिला ने पति को समझाने की कोशिश की, तो उसने पत्नी की बात जरा भी नहीं सुनी. इतना ही नहीं, उसने जेंडर चेंज करवाने के लिए ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया था, जहां जल्द ही उसकी सर्जरी होने वाली है. वहीं, आधार पर भी अपना नाम बदलवाया. इस मामले में शख्स के परिवार वालों ने भी बहुत समझाया, लेकिन उस पर किसी की बातों का कोई असर नहीं हुआ. 

पत्नी कर रही गुजारे के लिए काम

साल 2021 से दोनों अलग रह रहे हैं. जहां पति ने अपनी पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए 18 लाख रुपये भी दिए हैं. वहीं, अब युवक दोबारा से बेंगलुरु जा चुका है. जहां अब महिला ने अपना घर चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, यह भी बताया गया है कि तलाक के मामले में इस ही महीने अदालत अपना फैसला सुना सकती है.

Similar News