ऐसी नौकरानी किसी को ना मिले! पेशाब से गूंथती थी आटा, परिवार वालों को लगा झटका
रोजाना हम सभी तमाम खबरे सुनते है, जिनमें से कुथ अच्छी होती है और कुछ बेकार. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक खबर आ रही है.जहां पर एक परिवार वालों ने नौकरानी रखी हुई थी. नौकरानी की घिनौनी हरकर देखने के बाद, परिवार वालों को झटका लगा. पढ़े पूरी कहानी.;
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक खबर आ रही है. जहां नौकरानी की घटिया हरकत का खुलासा हुआ है, जिसके बाद से हर कोई हैरान हैं. नौकरानी जो घर में खाना बनाती थी, वह आटे को पेशाब से गूंथती थी. परिवार वालों को शक हुआ और फिर उन्होंने किचन में फोन रखकर वीडियो बनाया जिसके बाद सभी दंग रह गए. इसके बाद उस महिला के खिलाफ थाना क्रासिंग रिपब्लिक में शिकायत दर्ज कराई.
कहां का है मामला?
यह मामला थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर एक परिवार ने घर के कामों के लिए एक महिला सहायक को रखा है. शिकायत के अनुसार रीना नाम की महिला सहायक परिवार के साथ करीब 8 साल से काम कर रही है. परिवार ने उस पर निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. 14 अक्टूबर को जब परिवार वालों ने सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें रीना एक बर्तन में पेशाब करते हुए दिखाई दी और फिर उसी से आटा गूंथ रही थी. जिसके बाद परिवार ने नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिवार वालों का कहना है कि हो सकता है रीना यह हरकत काफी समय से कर रही हो. फिलहाल नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है. इस मामले में एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच हो रही है, जांच के बाद ही कार्ररवाई होगी.
पहले का मामला
इससे पहले भी इस तरह के मामले देखने को मिले हैं. अलग-अलग जगहों के स्टोरेंट या ढाबों पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है तो वहीं हाल ही में एक मामला गाजियाबाद से ही आया था, जहां पर एक जूस वाले ने भी इसी तरह की हरकत की थी. वह अपने ग्राहक को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था.