पहले पति के 15 टुकड़े फिर शिमला में प्रेमी संग रोमांस! मेरठ में Love Marraige के साइड इफ़ेक्ट
Meerut News: मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट का घोल डाल किया, जिससे बदबू न आए. अपराध को अंजाम देकर वह शिमला में घूमने चली गई. उसने पहले से ही पति को मारने की प्लानिंग कर रखी थी.;
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति जो कि एक मर्चेंट नेवी के अधिकारी थे, उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. यहां पर आरोपी महिला ने पति को मौत के घाट उतारा फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इस घटना का खुलासा होते ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं.
इंदिरानगर की यह वारदात 15 दिन पहले की लेकिन अब इसका खुलासा हुआ. महिला ने पति के शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए और ऊपर से ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया. इसके बाद वह शिमला की वादियों में प्रेमी संग रोमांस करने चली गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मुस्कान ने पूरी घटना के बारे में शिमला से वापस आने के बाद अपनी मां को बताया फिर परिवार ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अभी दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
पुलिस का बयान
मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मर्चेंट नेवी के अधिकारी की उसकी पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने हत्या कर दी. ब्रह्मपुरी पुलिस हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने पर पता चला कि मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर लौटे थे और तब से लापता हैं. शिकायत के आधार पर सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से पूछताछ की गई और उन्होंने सौरभ की हत्या करने और उसके शव को टुकड़ों में काटने की बात स्वीकार की है. उन्होंने शव को टब में छिपा दिया और उस पर सीमेंट डाल दिया. पुलिस ने टब बरामद कर लिया है और मुस्कान और साहिल दोनों को हिरासत में ले लिया है.
क्या है मामला?
महिला का चक्कर किसी और से चल रहा है. उसके पांच साल की बेटी है, जिसकी वजह से पति उसे तलाक नहीं दे रहा था. इसके बाद आरोपी पत्नी ने पति की हत्या का खौफनाक प्लान बनाया, जिसमें अपने बॉयफ्रेंड को भी शामिल किया. कथित आरोपी महिला का नाम मुस्कान बताया जा रहा है. जब उसका पति सौरभ सो रहा था तो उसने उसके हाथ पकड़ लिए और प्रेमी साहिल ने चाकू ने सौरभ के सीने पर हमला किया. अपनी जान बचाने के लिए सौरभ चिल्लाया कि मुझे छोड़ दो मैं तलाक दे दूंगा, लेकिन दोनों नहीं मानें और उसकी हत्या कर दी.
सीमेंट में जमाया शव
मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसके कई टुकड़े किए और एक ड्रम में डाल दिए. इसके बाद सीमेंट के घोल को ड्रम में भर दिया, जिससे शव के टुकड़ों में बदबू न आए और किसी को शक न हो. सौरभ को मारकर दोनों आरोपी घर पर ही सो गए. वहीं बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी.
क्यों की हत्या?
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि सौरभ लंदन जब वह घर वापस आया तो उसने साहिल के बारे में उसे बताया था. 28 जनवरी को बेटी के बर्थडे पर तलाक लेने की बात भी कही, लेकिन सौरभ से अलग होने से मना कर दिया. उसने घर वालो को यह बात बता दी. फिर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान ने कबाड़ी से ड्रम खरीदा और सीमेंट का बैग खरीदकर घर पर रख दिया. पुलिस ने मशीन से सीमेंट को काटा और शव के टुकड़ों को बाहर निकाला. बता दें कि मुस्कान और सौरभ दोनों ने साल 2016 में लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे.