राहुल गांधी के बिगड़े बोल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर उठाए सवाल, कहा- केवल नाच-गाना चल रहा था
एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक भी किसान नहीं था केवल नाच-गाना चल रहा था. हालांकि राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को झूठा और हिंदू विरोधी बताया.;
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर वार किया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को कांग्रेस नेता ने 'नाच-गाने' वाला समारोह करार करते हुए कहा कि 'राम- मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नाच गाना हो रहा था. इस समारोह में उद्योगपतियों को जरुर आमंत्रित किया गया, लेकिन बीजेपी ने एक भी किसान को बुलाना भूल गई.
कांग्रेस नेता का बयान सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर निशाना साधते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता को 'हिंदू विरोधी' बताते हुए और उनके द्वारा किए गए वार को झूठा बताया है. इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी से कुछ सवाल भी किए हैं.
क्या नहीं देख पाए श्रमिकों का स्वागत?
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता के बयान को झूठा और हिंदू विरोधी बताया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या वहां कोई गरीब व्यक्ति नहीं था? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फूली की वर्षा के साथ श्रमिकों का स्वागत नहीं दिखाई दिया था. क्या वह यह देख नहीं पाए?
आडानी, अंबानी को नाचता देख सकते थे
हरियाणा विधानसभा चुनाव और चुनाव की तैयारियां जारी है. इन तैयारियों के बीच जुबानी हमले और बयानबाजी भी जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब अयोध्या राम मंदिर जब खुला तो आप सभी ने आडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को देख सकते थे. लेकिन क्या इस दौरान आपको एक भी किसान दिखाई दिया? उन्होंने कहा कि ऐसे ही अयोध्या से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने उन्हें हराया है. सपा उम्मीदवार की जीत पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा भारत देख रहा है. आपने मंदिर खोला और राष्ट्रपति से कहा कि चूंकि आप एक आदिवासी हैं, आप अंदर नहीं आ सकते, आपको अनुमति नहीं है.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि सभी को आमंत्रित किया गया है. लेकिन एक मजदूर को अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि क्या आपने वहां एक भी कार्यकर्ता को देखा है? केवल नाच-गाना चल रहा है. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया हाय-हाय कर रही है. यही आपकी हकीकत है. यह पहली बार नहीं जब कांग्रेस नेता ने बीजेपी को लेकर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई सावाल खड़े किए हैं. वहीं संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रपति से कहा कि वह राम मंदिर के अंदर नहीं जा सकती, क्योंकी वह आदीवासी हैं.