रेस्तरां की रोटियां खाने से पहले देख लें यह वीडियो, गंदे पानी से रसोइए ने गूंथा आटा

सोशल मीडिया पर कानपुर से प्रयागराज के रास्ते में आने वाले एक रेस्तरां वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक शख्स अनहाइजीन तरीके से आटा गूंध रहा है. जबकि रेस्तरां में आने वाले इस बात किस हद तक अनजाने में खाना खा रहे हैं. यह घटना अकेली नहीं है. हाल ही में इसी तरह के मामले सामने आए हैं, जिससे देश भर में खाद्य सुरक्षा मानकों की ओर ध्यान आकर्षित हुआ है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 14 Feb 2025 1:21 PM IST

कानपुर से प्रयागराज के रास्ते में, एक व्यक्ति ने एक स्थानीय रेस्तरां में अनहाइजीन तरीके से खाना तैयार करने का वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में दिखाया गया है कि एक रसोइया अनहाइजीन परिस्थितियों में आटा गूंधने के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहा है.

जबकि रेस्तरां में आने वाले इस बात किस हद तक अनजाने में खाना खा रहे हैं. वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले ने रसोइये का विरोध करते हुए कहा, 'आप इतने गंदे पानी से आटा गूंध रहे हैं; यह अच्छी बात नहीं है. लोग यहां कुछ उम्मीदों के साथ आते हैं. यह आपकी ओर से गलत है, है ना? यह ठीक नहीं है. रसोइया सिर हिलाकर आलोचना स्वीकार करता है.

खिलाता था बचा हुआ खाना 

यह घटना अकेली नहीं है. हाल ही में इसी तरह के मामले सामने आए हैं, जिससे देश भर में खाद्य सुरक्षा मानकों की ओर ध्यान आकर्षित हुआ है. हैदराबाद में, एक वायरल वीडियो में एक फेमस रेस्तरां में कथित तौर पर कस्टमर को बचा हुआ प्याज और चटनी परोसने का खुलासा हुआ, जिससे सार्वजनिक आक्रोश फैल गया और सख्त स्वच्छता प्रथाओं की मांग की गई. एक अन्य मामले में, आगरा से एक परेशान करने वाले वीडियो में पारंपरिक भारतीय मिठाई 'रेवड़ी' की नहाइजीन तरीके से बनते दिखाई गई. फ़ुटेज में दिखाया गया कि कर्मचारी गंदे वातावरण में बिना दस्तानों के 'रेवड़ी' बना रहा था. 

Similar News