जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचा शख्स, बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन और पेड़ से बरसाने लगा नोट | VIDEO

Auraiya Viral News: औरैया में एक शख्स जमीन की रजिस्ट्री कराने गया, तभी पैसों से भरा बैग लेकर बंदर फरार हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ से बंदर 500-500 के नोट बरसा रहा है. नीचे खड़े लोग उसे लूट रहे हैं और अपनी जेब में भर रहे हैं.;

( Image Source:  @hindipatrakar )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Aug 2025 2:32 PM IST

Auraiya Viral News: बंदर को सबसे शरारती जानवर कहा जाता है. क्योंकि आप कहीं भी कुछ खा रहे हैं बंदर तुरंत आपका सामान लेकर भाग जाता है. सोशल मीडिया पर बंदर के आतंक की कई वीडियो सामने आते हैं. अब उत्तर प्रदेश के औरैया का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें बाइक पर रखा कैश बंदर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. यह देखकर आसपास खड़े सभी लोग हैरान हो गए.

यह वीडियो बिधूना इलाके का बताया जा रहा है. मंगलवार (26 अगस्त) की दोपहर को डोंडापुर गांव में रहने वाले रोहिताश चंद्र जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे. उनकी मोपेड की डिग्गी में 80 हजार रुपये रखे हुए थे. वह पेपर वर्क निपटाने में लगे थे, पीछे से बंदर ने डिग्गी खोली और पैसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया.

बंदर ने लूटे पैसे

बंदर पैसों से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और नोटों को बाहर निकालकर नीचे फेंकने लगा. इस दौरान आसपास मौजूद लोग अपने सारे काम भूलकर पैसे लूटने लगे. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कितने रुपये मिले वापस?

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ से बंदर 500-500 के नोट बरसा रहा है. नीचे खड़े लोग उसे लूट रहे हैं और अपनी जेब में भर रहे हैं. रोहिताश पेशे से एक प्राइवेट टीचर हैं जो कि अपने वकील के साथ तहसील कार्यालय आए थे. उनकी मदद करने की जगह सब मौके का फायदा उठाने लगे. हालांकि बड़ी कोशिश के बाद टीचर को 52 हजार रुपये वापस मिले और बाकी के नोट फट गए या लोगों ने लूट लिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक यहां बढ़ता जा रहा है. आए दिन वह लोगों का सामना लेकर भाग जाते हैं. छत पर रखे गमले तोड़ देते हैं. यहां तक की कपड़े लेकर भी भाग जाते हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ताकतवर चीज है पैसा भी, इस भौतिक संसार में कुछ और करे न करे पर मनुष्य को नचा तो जरूर देता है. दूसरे ने कहा, जिसकी गड्डी रही होगी वो तो गरीब हो गया बेचारा. तीसरे ने कहा कि अब देखना कुछ अंधभक्त कहेंगे कि वह कोई और नहीं साक्षात् हनुमान जी थे.

Similar News