UP के ओरैया में नया बवाल, हिंदू देवी-देवताओं से लेकर महात्मा गांधी और रावण को अश्लील शब्द लिखने पर भड़के यूजर्स

उत्तर प्रदेश के औरैया में फेसबुक पर एक आईडी से ब्रह्मा, सरस्वती समेत हिंदू देवी-देवताओं, महात्मा गांधी और रावण के लिए अभद्र शब्द लिखे जाने पर बवाल मच गया. पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Oct 2025 4:14 PM IST

देशभर में गांधी जयंती और दशहरा का पर्व जहां हर्षोल्लास से मनाया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर देवी-देवताओं और महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर किए गए पोस्ट ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया.

कुलदीप गौतम नाम की आईडी से किए गए इन अश्लील पोस्टों के बाद जिले में तनाव का माहौल है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस तरह की सामग्री न केवल धार्मिक विश्वासों का अपमान करती है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी काम करती है. रावण और महात्मा गांधी के साथ फोटो जोड़ते हुए लिखा कि Happy birthday दोनों बदमाश भाइयों को.

देवी-देवताओं और गांधी पर अभद्र शब्द

जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर कुलदीप गौतम नामक आईडी से ब्रह्मा और सरस्वती के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया. यही नहीं, रावण और महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक और अश्लील भाषा लिखी गई. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, लोगों में गुस्सा भड़क उठा और सोशल मीडिया पर इसकी तीखी निंदा शुरू हो गई.

लोगों का आक्रोश

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे पोस्ट न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि समाज में नफरत फैलाने का काम भी करते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके.

क्या बोले यूजर्स?

Journalist Fatima नाम के एक यूजर ने लिखा कि, औरैया- फेसबुक पर देवी-देवताओं के लिए अभद्र शब्द लिखने से लोगों में भारी रोष है. कुलदीप गौतम नामक आईडी से ब्रह्मा और सरस्वती के लिए अश्लील शब्द लिखकर पोस्ट शेयर किया गया. पोस्ट में महात्मा गांधी और रावण के लिए भी अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया है. लोगों का कहना है कि इस तरह के पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील और अपमानजनक पोस्ट करने वालों को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ माफी मांग लेने से काम नहीं चलेगा, ऐसे मामलों में आपराधिक कार्रवाई हो सकती है.

इसके आगे लिखा कि, इसी तरह के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो या वीडियो शेयर करना जुर्म है, लेकिन पोस्ट लाइक करना अपराध नहीं है. अब देखना यह है कि औरैया में इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और कुलदीप गौतम के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं. Akhilesh Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ऐसा करके लोगों को क्या मिलता है। समाज में द्वेष फैलता है, Ramendra Hindustani नाम के यूजर ने लिखा कि, ऐसा करना नहीं चाहिए धर्म चाहे जो हो. राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये गलत है प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए.

Similar News