Instagram की बेवफा मोहब्बत! दोस्ती का हाथ बढ़ाकर किया प्यार, शादी के दिन किया फोन स्विच ऑफ; बिन दुल्हन लौटी बरात

सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने दिल तोड़ देने वाला धोखा किया. इंस्टाग्राम पर एक लड़की से चैट शुरू हुई जो जल्दी ही प्यार में बदल गई. दोनों रोज़ घंटों फोन पर बातें करते, एक-दूसरे से शादी के वादे करते और 2 दिसंबर 2025 को शादी की तारीख तय कर ली. लड़की ने दहेज में ब्रेजा कार देने का लालच भी दिया, जिसके चलते युवक कुछ दिन पहले ही शोरूम जाकर गाड़ी भी पसंद कर आया था.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सहारनपुर जिले के बड़गांव इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाला एक युवक इन दिनों बहुत दुखी और उदास है.  उसकी जिंदगी में कुछ महीने पहले एक ऐसी लड़की आई थी, जिससे उसने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी. दोनों की बातें इंस्टाग्राम से शुरू होकर फोन और वॉट्सऐप तक पहुंच गई थी. धीरे-धीरे बातें इतनी गहरी हो गईं कि दोनों को लगा कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. दोनों ने फोन पर ही आपस में शादी करने का फैसला कर लिया और तारीख भी तय कर दी 2 दिसंबर 2025. 

युवक बहुत खुश था उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई. पहले तो घरवाले चौंके, क्योंकि उन्होंने कभी उस लड़की को देखा तक नहीं था, लेकिन बेटे की खुशी देखकर सब मान गए. घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं. रिश्तेदारों को न्योता भेजा गया, कार्ड छपवाए गए, नया कपड़ा सिलवाया गया, हल्दी-तेल की रस्में भी धूमधाम से हुईं. पूरा घर रंग-बिरंगी लाइटों से सज गया सभी लोग हंसते-खेलते शादी की बातें कर रहे थे. 

दहेज में चमचमाती ब्रेजा कार

लड़की की तरफ से भी अच्छे-अच्छे मैसेज आ रहे थे. उसने बताया था कि उसके घरवाले भी शादी के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, उसने दहेज में एक चमचमाती ब्रेजा कार देने का वादा भी किया था. युवक बहुत एक्साइटेड हो गया. कुछ दिन पहले तो वह अपने दोस्तों के साथ सहारनपुर के एक बड़े कार शोरूम तक गया और वहां खड़ी सफेद रंग की ब्रेजा कार को देखकर बोला था, 'यही वाली चाहिए! उसने कार की फोटो भी खींची और अपने दोस्तों को दिखाई. सबको लगा था कि अब उसकी जिंदगी सेट हो जाएगी प्यार भी और कार भी!.' 

फिर आया वह दिन – 2 दिसंबर

सुबह से घर में चहल-पहल थी दूल्हा राजा बना हुआ था. लाल-गोल्डन शेरवानी, साफा, फूलों का सहरा, सब कुछ परफेक्ट था. बैंड-बाजा और ढोल-नगाड़ों की धुन पर बारात निकली. घोड़ी पर सजा-धजा दूल्हा बैठा था और उसके पीछे सैकड़ों बाराती नाचते-गाते चल रहे थे. बारात को देवबंद रेलवे स्टेशन के पास लड़की के बताए पते पर जाना था. बारात जैसे ही वहां पहुंची, दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को फोन लगाया. पहली कॉल गई...उसने काट दी. दूसरी कॉल की फिर काट दी. फिर मैसेज किया कोई जवाब नहीं. कुछ देर बाद फोन ही स्विच ऑफ हो गया.

तीन घंटे इंतजार के बाद स्विच ऑफ हुआ फ़ोन 

बाराती इंतजार करते रहे. एक घंटा, दो घंटा, तीन घंटा... रात हो गई ठंड भी बढ़ रही थी. बैंडवाले थक गए, ढोलकी वाले बैठ गए, बाराती भूखे-प्यासे परेशान. लेकिन दुल्हन का कोई अता-पता नहीं न कोई घर दिखा, न कोई रिश्तेदार आया, न कोई फोन उठा. आखिरकार मजबूरन दूल्हे को घोड़ी से उतरना पड़ा. सारा सजधजा बेकार गया बैंड की धुन बंद हो गई. बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट आई. सबके चेहरे पर बस मायूसी और गुस्सा था. अब सच्चाई खुलकर सामने आई है. लड़की ने कभी शादी करने का इरादा नहीं किया था. उसने सिर्फ युवक को फंसाया, उससे बातें कीं, उसकी फीलिंग्स से खेला और आखिरी दिन सब कुछ खत्म कर दिया न दुल्हन मिली, न ब्रेजा कार मिली, न शादी हुई. सिर्फ एक ठगी का दर्द और अपमान रह गया. 

ऐसी दोस्ती से सावधानी बरते 

इस तरह के मामले एक बार फिर साबित करते है कि सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती और प्यार में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.  बिना अच्छे से जाने-समझे, बिना परिवार की पूरी जांच-पड़ताल के इतना बड़ा फैसला लेना कितना भारी पड़ सकता है. आज इस युवक के साथ जो हुआ, वह हर उस व्यक्ति के लिए एक सबक है जो ऑनलाइन प्यार में जल्दी विश्वास कर लेता है. 

Similar News