BTS बैंड से मिलने के लिए घर से भागी तीन नाबालिग, रचा खुद की किडनैपिंग का ड्रामा

ओमेरगा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव जिले की 11 और 13 साल की लड़कियों ने काम खोजने और साउथ कोरिया की अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त बचत करने के लिए पुणे जाने की प्लानिंग बनाई थी.;

( Image Source:  Instagram : sinasaatian )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

महाराष्ट्र के धाराशिव से तीन नाबालिग लड़कियों के इस कदम हर कोई हैरान रह गया. जब तीन नाबालिग लड़कियों ने पैसे इकट्ठा करने और पॉपुलर के-पॉप बैंड BTS से मिलने के लिए साउथ कोरिया जाने की कोशिश में कथित तौर पर किडनैपिंग का ड्रामा रचना चाहा.

ओमेरगा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव जिले की 11 और 13 साल की लड़कियों ने काम खोजने और साउथ कोरिया की अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त बचत करने के लिए पुणे जाने की प्लानिंग बनाई थी. 27 दिसंबर को, धाराशिव पुलिस को उनकी हेल्पलाइन पर एक कॉल मिली जिसमें बताया गया कि ओमेरगा तालुका से एक स्कूल वैन में तीन लड़कियों का कथित तौर पर किडनैप कर लिया गया था. 

लड़कियों ने मांगा था फोन  

हालांकि जिस नंबर से फ़ोन आया था उस नंबर पर दोबारा फोन करने पर पुलिसवालों की एक महिला से बातचीत हुई. जिसने बताया कि बस में कुछ लड़कियां बैठी थी और उन्होंने कहीं फ़ोन करने के लिए उनसे फोन मांगा था. पुलिस ने जब महिला से बस के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह स्कूल बस नहीं बल्कि उमरगा से पुणे जा रही एसटी बस है.

BTS बैंड से मिलना चाहती थी लड़कियां 

मोहोल पुलिस और बस स्टैंड पर एक स्थानीय दुकानदार की मदद से अधिकारियों ने सोलापुर जिले के मोहोल से गुजरते समय बस पर नज़र रखी. दुकानदार ने लड़कियों को बस से निकालने में मदद की और उन्हें पास के पुलिस स्टेशन ले जाया गया. बाद में ओमेरगा पुलिस टीम और लड़कियों के माता-पिता उन्हें लेने पहुंचे. अधिकारी ने पुष्टि की, अगले दिन आगे पूछताछ करने पर, लड़कियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने BTS से मिलने के लिए साउथ कोरिया जाने लिए पैसे कमाने के लिए पुणे में काम करने की प्लानिंग बनाई थी.

Similar News