जयपुर होटल के कपल का सेक्स वीडियो बनाने वाला जाएगा जेल, क्या बोली पुलिस; Couple के Hot Seen पर सड़क पर लगा ट्रैफिक था जाम!

जयपुर के 22 गोदाम इलाके के हॉलिडे इन होटल में एक कपल के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो फ्लाईओवर से शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो के कारण सड़क पर भीड़ और जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने इस हरकत को निजता का उल्लंघन बताया है और कहा है कि वीडियो बनाने और शेयर करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Jun 2025 6:34 AM IST

Jaipur viral hotel video: जयपुर के 22 गोदाम इलाके में स्थित हॉलिडे इन होटल एक अजीब विवाद का केंद्र बन गया है. होटल की ऊंची मंजिल पर बने एक कमरे की खिड़कियों से, जहां कोई पर्दा नहीं था, एक राहगीर ने सड़क से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जिसमें एक कपल आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे देश में निजता और इंटरनेट एथिक्स को लेकर बहस छिड़ गई है.

अब जयपुर पुलिस ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी की है. अगर कोई भी इस तरह से किसी की निजता का उल्लंघन करता है और वीडियो रिकॉर्ड या वायरल करता है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हॉलिडे इन होटल के जिस कमरे का वीडियो वायरल हुआ, वह फ्लाईओवर से साफ नजर आ रहा था. वीडियो में एक युवक कुछ अश्लील टिप्पणी भी कर रहा है जो कहते हुए सुना जा सकता है आसपास खड़े राहगीरों की भीड़ कपल पर अभद्र टिप्पणियां कर रही थी.

पुलिस की चेतावनी- प्राइवेसी तोड़ने पर होगी जेल

जयपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी की निजता में सेंध लगाना अपराध है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा. “चाहे दृश्य सार्वजनिक हो जाए, लेकिन बिना इजाजत वीडियो बनाना और उसे शेयर करना कानूनन जुर्म है. होटल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि क्या पांच सितारा होटल सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर इतने गैर-जिम्मेदार हो सकते हैं? घटना ने यह भी दिखाया कि भीड़ किस तरह किसी के निजी पल को ‘तमाशा’ बना देती है. कई लोग रिकॉर्डिंग करते रहे, कोई भी समझदारी या संवेदनशीलता नहीं दिखा पाया.

Similar News