जयपुर के होटल का वीडियो देख भूल जाएंगे धाकड़ को

Credit : X

वायरल वीडियो में क्या?

जयपुर के 22 गोदाम इलाके स्थित Holiday Inn होटल की ऊपरी मंज़िल का एक वीडियो आज जमकर वायरल हो रहा है

Credit : X

खिड़की से सबकुछ दिखा

लगता है कपल ने खिड़की पर पर्दा लगाना भूल गए जिसके बाद राह चलते लोगों ने वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Credit : X

सड़क पर ट्रैफिक

घटना रात करीब 10 बजे की है. जब लोगों ने कमरे के दृश्य देखे तो भीड़ जमा हो गई. सड़क पर लोग होटल वाले कांड को देखने में इतना व्याकुल हो गए कि ट्रैफिक ही कर दिया.

Credit : X

वीडियो पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर यह वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद कुछ यूजर्स होटल की व्यवस्था को लेकर सवाल कर रहे हैं.

Credit : X

वायरल वीडियो में कपल कौन?

जयपुर वायरल वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया में बनी हुई है. हालांकि अभी तक कपल की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है और न ही पुलिस की ओर से कोई एक्शन लिया गया है.

Credit : X
More Stories