2025 ने क्या- क्या दिखाया, जयपुर के होटल में खिड़की के पास सेक्स करने वाला कपल कौन? Viral Video में क्या बोले यूजर्स

2025 में सोशल मीडिया पर जयपुर के एक 5-स्टार होटल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कपल खिड़की के पास निजी पलों में दिखा. बिना पर्दे की कांच की खिड़की से वीडियो सड़क से रिकॉर्ड हुआ, जिससे भीड़ लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया. यूजर्स ने प्राइवेसी भंग करने पर नाराजगी जताई, पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Jun 2025 3:41 PM IST

Jaipur Sex Viral Video: बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर जयपुर वाला कांड चर्चा में बना हुआ है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दावे किए जा रहे हैं. होटल में सेक्स कर रहे कपल के वीडियो बनाने पर लोगों का कहना है कि किसी की प्राइवेसी वायरल नहीं करनी चाहिए तो दूसरी तरह कुछ यूजर्स होटल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं वहीं इस मामले पर जयपुर पुलिस ने भी कहा कि वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाही होगी तो वहीं सोशल मीडिया में चर्चा है आखिर वायरल वीडियो में कपल कौन? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

दरअसल, राजस्थान के जयपुर में एक 5 स्टार होटल के कमरे में कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल होने से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. यह घटना 22 गोदाम सर्किल के पास स्थित होटल की बताई जा रही है, जहां एक कपल कमरे के अंदर अंतरंग क्षणों में डूबा हुआ था. कमरे की कांच की खिड़कियों पर पर्दा नहीं था और रोशनी जल रही थी, जिससे सड़क से गुजरते लोगों को अंदर का दृश्य साफ दिखाई दे रहा था. इसी दौरान किसी ने होटल के बाहर से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब यूजर्स जहां इस हरकत को कपल की प्राइवेसी पर हमला बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग खुद कपल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पुलिस ने भी इस मामले में सख्ती दिखाने का एलान किया है.

सड़क पर लगा जाम, VIP इलाके में हड़कंप

यह घटना 22 गोदाम सर्किल के पास की है, जो विधानसभा, हाईकोर्ट, सचिवालय और सीएम आवास जैसे संस्थानों के नजदीक है. वीडियो वायरल होने के समय सड़क पर भीड़ लग गई और जाम की स्थिति बन गई। लोग होटल के सामने रुककर कपल को कमरे के अंदर देख रहे थे. अंततः होटल प्रबंधन को बीच में आना पड़ा और लोगों को हटाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.

वीडियो किसने बनाया, क्या होटल दोषी?

जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया, उसने न सिर्फ प्राइवेसी का उल्लंघन किया बल्कि साइबर अपराध भी किया. पुलिस ने अब वीडियो बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं यूजर्स का कहना है कि होटल की खिड़कियां कांच की थीं, और हो सकता है कि कपल को बाहर से दिखने का अंदाज़ा न हो. कुछ यूजर्स ने कहा कि होटल में काले कांच होते हैं, जिससे अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि कोई बाहर से देख रहा है या नहीं.

कपल की पहचान?

फिलहाल वायरल वीडियो में कपल की पहचान सामने नहीं आई है. वीडियो में उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल है. होटल प्रशासन ने भी गोपनीयता के तहत कोई जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा किया है कि होटल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों में भी प्राइवेसी की गारंटी कितनी है?

सोशल मीडिया पर बहस तेज

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर बंट गए हैं. कुछ लोगों ने कपल को दोषी ठहराया, तो वहीं कई यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले की निंदा की. एक यूजर ने लिखा, 'होटल में लोग प्राइवेसी के लिए जाते हैं, न कि पब्लिक शो के लिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर खिड़कियों पर परदे नहीं थे, तो यह होटल की जिम्मेदारी थी.'

क्या बोले यूजर्स?

सोशल मीडिया पर श्रेया नाम की एक यूजर्स ने लिखा कि, 2025 में क्या-क्या देखने को मिलेगा, जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है. होटल के एक कमरे में कपल अपने निजी पलों में था, लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने की वजह से पूरा दृश्य सड़क से साफ दिखाई दे रहा था. राह चलते लोगों की नजर जब उस ओर गई तो कई वाहन चालक रुक गए और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

Similar News