साइबर अपराध का नया तरीका: शादी के निमंत्रण के जरिए ठगी, राजस्थान में कई लोग हुए शिकार
साइबर ठगी के बहुत से मामले सामने आते रहते है. हाल ही में एक नया तरीका आया है मैर्केट में, जिसमें आपको एक शादी का कार्ड मिलता है व्हाट्सएप के जरिए और उस एक कार्ड से ही सारा काम हो जाता है.आखिर यह कैसे होता है और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए. इसके बारे में जानें विस्तार से.;
Whatsapp Wedding Scam: साइबर ठगी का नया तरीका मार्केट में आ गया है. राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि जालसाज लोगों के मोबाइल फोन पर शादी के निमंत्रण भेजकर ठगी कर रहे हैं. इन निमंत्रणों को APK फॉर्मेट में भेजा जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति इसे डाउनलोड करता है, उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता है और जालसाजों को फोन की पूरी पहुंच मिल जाती है. इस मामले में राजस्थान के बहुत से लोग फंस चुके हैं.
साइबर क्राइम ब्रांच के डायरेक्टर जनरल हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि यह मैलिशियस APK फाइलें फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाती हैं. इसके बाद जालसाजों को फोन में मौजूद पर्सनल डेटा, मैसेज और अन्य संवेदनशील जानकारी तक पहुंच मिल जाती है.
कैसे होती है ठगी?
जालसाज इन फाइलों के जरिए मोबाइल फोन पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं. वे पीड़ित के बैंक खातों से पैसा निकालने के लिए फोन का उपयोग करते हैं. बैंक ओटीपी को भी एक्सेस कर लेते हैं, जिससे वे ट्रांजेक्शन को पूरा कर पाते हैं.
सावधानी के लिए पुलिस की सलाह
व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें.
किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड करने से बचें.
यदि गलती से कोई APK फाइल इंस्टॉल हो जाए, तो तुरंत इंटरनेट कनेक्शन बंद करें और अपने बैंक खाते को फ्रीज करवा लें.
अपने मोबाइल फोन के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें.
राजस्थान में व्हाट्सएप इनवाइट के जरिए ठगी के बढ़ते मामले
पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में व्हाट्सएप इनवाइट के जरिए साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस ने बताया कि जालसाज इनवाइट के बहाने पीड़ितों के फोन को निशाना बना रहे हैं.
साइबर स्लेव बनने से कैसे बचें?
राजस्थान पुलिस पहले भी एक चेतावनी जारी कर चुकी है, जिसमें साइबर स्लेव बनने से बचने के उपाय बताए गए थे. यह परामर्श उन युवाओं के लिए था, जो विदेश में रोजगार के लिए आवेदन कर रहे हैं.
विदेश में नौकरी से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह विदेश मंत्रालय में पंजीकृत भर्ती एजेंट द्वारा प्रदान किया गया है.