'बांग्लादेशी नहीं हिंदुस्तानी हूं भाई', जयपुर में सब्जीवाले को धर्म के नाम पर मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरह के मामले देखने को मिल रहे है, जिन्हें देख लोग दंग रह जा रहे है. हाल ही में जयपुर में रेहड़ी का एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक जो सब्जी बेचता है को धर्म के नाम पर पीटा गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Photo Credit- X (Mohammed Zubair) )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 29 Sept 2024 2:57 PM IST

जयपुर : सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरह के मामले देखने को मिल रहे है, जिन्हें देख लोग दंग रह जा रहे है. हाल ही में जयपुर में रेहड़ी का एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक जो सब्जी बेचता है को धर्म के नाम पर पीटा गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कम्युनल हार्मनी को बिगाड़ने के प्रयास के चलते एक युवक को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक मामला सामने आ रहा है जिसमें दो युवकों को कम्युनल हार्मनी को बिगाड़ने के प्रयास के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सब्जी बेचने वाले से उसके धर्म के बारे में पूछने के बाद उसे मारा गया है. आरोपी वीडियो में युवक से पूछते हुए दिखाई दे रहा है कि तेरा धर्म क्या है, उसके बाद उससे पैंट उतारने को कहता है और उसे बांग्लादेशी कहकर मारता है. हालांकि सब्जी वाला कहता है कि वह बांग्लादेशी नहीं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

मामले को बढ़ते देख पुलिस ने युवक को गिरफ्ताक किया है. डीसीपी नार्थ रानू शर्मा ने बताया की इस मामले में ब्रह्मापुरी थाना में 2 अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है. लोग धर्म के नाम पर सब्जी वाले को पीटने पर विरोध कर रहे. एक यूजर ने कहा इस घटना का जिम्मेदार है गोदी मीडिया तो वहीं दूसरे ने कहा कितनी शर्मनाक बात है, तीसरे ने कहा इसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Similar News