राजस्थान में बनेगा सिंथेटिक ट्रेक और स्वीमिंग पूल! इस शहर को मिलेगी सौगात

राजस्थान सरकार जल्द ही पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. जिला मुख्यालय का करीब 76 बीघा में लगभग 8.98 करोड़ की लागत से भाणा खेल स्टेडियम का निर्माण जारी है. इसके तहत कई स्पोर्टस स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, ऑफिस बिल्डिंग, जिम आदि बनाए जाएंगे. बिल्डिंग निर्माण का काम आखिरी चरण में है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Oct 2025 3:29 PM IST

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के लिए कई बड़े कल्याणकारी फैसले ले रही है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिंथेटिक ट्रेक और स्वीमिंग पूल बनाने का एलान कर सकते हैं. यह राजसमंद के भाणा खेल मैदान के स्टेडियम में बनाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में अब ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रेक बनाया जाएगा. इसके लिए राजस्थान सरकार करीब 18 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पूल के निर्माण के लिए जिला खेल विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.

ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सरकार जल्द ही पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. जिला मुख्यालय का करीब 76 बीघा में लगभग 8.98 करोड़ की लागत से भाणा खेल स्टेडियम का निर्माण जारी है. इसके तहत कई स्पोर्टस स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, ऑफिस बिल्डिंग, जिम आदि बनाए जाएंगे. बिल्डिंग निर्माण का काम आखिरी चरण में है. मैदान से निकले वाली पाइप को अन्य जगह पर शिफ्ट किया गया है. खेलो इंडिया के तहत बनाए गए एस्ट्रोटर्फ भी विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है. इस पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

पूल के निर्माण के लिए फंड की मांग

जिला खेल विभाग ने स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव रखा है. खेलो इंडिया स्कीम के तहत राज्य सरकार के जरिए सरकार माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है. यह पूल किसी भी मौसम में प्रतियोगिता कराई जा सकती है. पानी के तापमान को कंट्रोल रहता है. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले मैच ऑलओवेदर स्वीमिंग पूल में होते हैं. इससे तैराकी को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रतिभा दिखाने को मौका मिलेगा.

कैसा होगा सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रेक?

सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रेक के निर्माण के लिए करीब 9.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर खेलो इंडिया स्कीम के तहत केंद्र सरकार को भेजा गया है. सिंथेटिक ट्रेक एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है. यह किसी भी मौसम में एथलीट को अपनी काबलियत दिखाने के लिए सक्षम होता है. इसे बनाने के लिए अलग-अलग तरह की राख, रेत, चट्टानों की बुरादा उपयोग में लाया जाता है. साथ ही कुसनिंग की जाती है.

Similar News