खौफनाक मंजर! सिरोही में भयानक हादसा, अनियंत्रित कार ने महिला और युवक को 300 फीट तक घसीटा
राजस्थान से एक खबर आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार में आ रही कार की वजह से बहुत बड़ा हादसा हो गया है. कार चालक ने अपना कंट्रोल खो बैठा, हादसे में कार चालक भाग गया, लेकिन गाड़ी मौजूद एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सड़क हादसे के बारे में पता लगते ही पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से हादसे के बारे में पता किया.;
Rajasthan News: इन दिनों बहुत से सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं. अब फिर से एक मामला सामने आया है. मामला राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आकराभट्टा का बताया जा रहा है. यह हादसा करीब 3 बजे के आस-पास हुआ है. एक कार जो अपने कंट्रोल से बाहर थी ने कई लोगों को चपेट में ले लिया है. कार हादसे ने एक युवक और महिला को करीब 300 फीट तक घसीटा.
हादसे को देख उस जगह पर हड़कंप मच गया और लोगों ने कार के नीचे फंसी महिला और युवक को बाहर निकाला. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में कार चालक भाग गया, लेकिन गाड़ी मौजूद एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कार में फंसी महिला
आकराभट्टा निवासी और स्थानीय पार्षद सुरेश बंजारा ने बताया कि आकराभट्टा के रहने वाले दलपत कुमार अपनी पत्नी और बच्ची के साथ जनरल स्टोर पर सामान लेने के रुके थे. बाइक से पत्नी उतर रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने गलत साइड से आकर बाइक को टक्कर मार दी.
कार की रफ्तार की वजह से दलपत और बेटी दूर जाकर गिर गए, लेकिन सीमा कार में फंस गई. कार चालक ने हादसे के बाद गाड़ी रोकी नहीं और वह राजकीय अस्पताल तक घसीटता हुआ चला गया. घटना के बारे में जब पता लगा तो लोगों ने कार को पलट कर महिला को निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही बच्ची और पति को भी.
हादसे की जानकारी बाद पहुंची पुलिस
सड़क हादसे के बारे में पता लगते ही पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से हादसे के बारे में पता किया. एएसआई रमेश कुमार ने कहा कि घटना में दलपत कुमार उम्र (38), उसकी पत्नी सीमा प्रजापत (35) उसकी पुत्री रुचिका (8) साल गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया था और अब उन्हें आगे के उपचार के लिए पालनपुर रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.