RAS टॉपर और धाकड़ अंदाज! फिर हार गईं जिंदगी की जंग, जानिए SDM Priyanka Bishnoi की कहानी

SDM Priyanka Bishnoi Death: जोधपुर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई का 15 दिन तक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हो गया. उनके अंदाज को लेकर वह कम समय में ही काफी सुर्खियों में रहीं.;

Image Creadit- Social Media
by :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Sept 2024 1:53 PM IST

SDM Priyanka Bishnoi Death: नीली बत्ती देख ठान लिया था, बनना तो अफसर ही है और अपने सपने को हिम्मत से साकार कर दिखाया. कई वायरल वीडियो में अपने धाकड़ अंदाज से सुर्खियों में रही. लेकिन फिर बारी आई जिंदगी से जंग लड़ने की और फिर देश की होनहार बेटी और राजस्थान जोधपुर में तैनात सहायक कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई हार मान बैठी और सबको अलविदा कह दिया. इनकी मौत पर सीएम और प्रशासन ही नहीं, बल्कि प्रदेश की आंखें भी नम हो गई.

SDM प्रियंका बिश्नोई की बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई. प्रियंका के के पेट की सर्जरी दो सप्ताह पहले ही जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में हुई थी. हालांकि, उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है. उन्होंने जिला कलेक्टर से मामले की जांच की मांग की है. डॉक्टरों पर एनेस्थीसिया की हाई डोज देने का आरोप है.

नीली बत्ती देख सपने को किया साकार

प्रियंका ने एक समारोह में बताया था कि उनके स्कूल में एक कुछ अधिकारी आये थे. उस वक्त वह 8वीं क्लास में पढ़ती थीं. उस दिन अधिकारी की कार पर लगी नीली बत्ती देखने का उनपर घहरा प्राभाव पड़ा और उसी दिन उन्होंने मन में ठान लिया था कि उन्हें अफसर बनना है.

कौन थीं प्रियंका बिश्नोई?

36 वर्षीय प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं. वे 2016 RAS बैच की अधिकारी थीं और उन्होंने RPSC RAS परीक्षा में टॉप भी किया था. उनका जन्म 8 अगस्त 1981 को बीकानेर में हुआ था. उनके पिता एक वकील हैं और उनकी शादी एक्साइज इंस्पेक्टर विक्रम बिश्नोई से हुई थी. प्रियंका अक्सर ड्यूटी के दौरान राजस्थान के पारंपरिक परिधान में नजर आती थीं. 15 अगस्त को उनके जनसेवा कार्यों के लिए राजस्थान सरकार ने उन्हें सम्मानित किया था.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी जोधपुर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई के निधन पर दुख जताया है. भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का निधन अत्यंत दुखद है. मैं प्रभु राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

Similar News