चित्तौड़गढ़ में वार्ड पंच ने स्कूली बच्चों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस खतरनाक हादसे में एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. जानकारी के अनुसार, घटना रावतभाटा के बरोलिया इलाके में हुई, जहां वार्ड पंच ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर पशुओं के लिए चारा डाला था. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Video Grab - X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 22 Oct 2024 2:53 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा है और अचानक सड़क किनारे खड़े बच्चों की तरफ ट्रैक्टर मोड़ देता है. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे उसने बच्चों को कुचलने की कोशिश की. गनीमत रही कि अधिकांश बच्चे समय पर बच गए, अन्यथा कई की जान जा सकती थी. इस वारदात का आरोप वार्ड पंच करण मेघवाल पर है, जिसने बरोलिया के आईटीआई कॉलेज के छात्रों पर जानलेवा हमला किया.

इस खतरनाक हादसे में एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. जानकारी के अनुसार, घटना रावतभाटा के बरोलिया इलाके में हुई, जहां वार्ड पंच ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर पशुओं के लिए चारा डाला था.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भड़का वार्ड पंच

वार्ड पंच करण मेघवाल को गुस्सा तब आया जब स्थानीय प्रशासन ने सरकारी स्कूल की जमीन से उसके अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. तहसीलदार को इस अतिक्रमण की सूचना मिली थी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटा दिया. कार्रवाई के दौरान वार्ड पंच वहां मौजूद नहीं था, लेकिन उसके परिवार को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई थी.

गुस्से में आकर उसने स्कूली बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया

अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिलने के बाद, वार्ड पंच बुरी तरह भड़क गया और उसने बदले की भावना से आईटीआई कॉलेज के बाहर खड़े छात्रों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने एक छात्र को टक्कर मारी, जिससे उसका पैर टूट गया. ट्रैक्टर पलटने से स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी, लेकिन बाकी बच्चे बचने में सफल रहे. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और घटना की गहन जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

Similar News