समय रहते नहीं पार कर पाया ट्रेन की पटरी, इंजन से हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत; उड़े परखच्चे

राजस्थान में स्थित एक सादुल शहर में ट्रैक्टर और ट्रेन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस भिड़ंत के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना का खुलासा किया.;

( Image Source:  Freepik: File Photo )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

राजस्थानः सादुलशहर में स्थित एक रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रेन के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस दौरान ट्रेन के इंजन समेत कई डिब्बे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सादुलशहर के पास में गांव पंचायत तख्तहजारा के पास ही रात 8 बजकर 45 मिनट पर हुई. घटना के दौरान एक अच्छी खबर ये आई कि इस टकराव में कोई भी पैसेंजर हताहत नहीं हुआ.इसलिए जमहानि की भी कोई घटना नहीं हुई है. ट्रेन से ट्रैक्टर के टकरा जाने के बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया. वहीं चालक की तलाशी की जा रही है.

वहीं टकराव की जानकारी सामने आने के बाद श्रीगंगानगर से GRP और आरपीएम की टीम मौके पर राहत बचाव के लिए पहुंची. अचानक हुई इस घटना के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भी काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा था. परेशानी इसलिए क्योंकी टक्कर के कारण नए इंजन आने को लेकर यात्रियों को 3 घंटे तक का लंबा इंतजार करना पड़ा. ट्रेन का इंजन आने के बाद ट्रेन को रवाना करना पड़ा.

कैसे हुआ हादसा?

घटना की जांच पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आई कि ट्रेक्टर चालक रेलवे लाइन के नीचे रखे हुएप पिलर के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. उस बीच ट्रेन भी पटरी पर दौड़ती हुई आ गई. ट्रेन को देखने के बाद चालक काफी घबरा गया था और ट्रैक्टर को पटरी पर ही छोड़कर भाग निकला. वहीं इस बीच ट्रैक्टर की टक्कर ट्रैक्टर इंजन से हो गई. हादसे में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और तकनीकी खामी आ गई.

ट्रैक्टर चालक की हुई पहचान

वहीं घटना के बाद पुलिस ट्रैक्टर चालक को ढूंढने में जुटी रही. जिसके बाद ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने में मदद मिली. जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए. इनमें पायट के पायदान वाली जगह भी शामिल थी. इस कार ट्रेन की स्पीड भी काफी धीमी पड़ी और बाद में तकनीकी खराबी आना शुरू हुई.

Similar News