लो जी! थाने में घुसे दो युवक और कर दी कांस्टेबल की पिटाई, सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

राजस्थान में दो युवकों ने पुलिस के साथ ही मारपीटाई की. वहीं इस मामले के बाद पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मच गया है. साथ ही कई अब सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है.;

( Image Source:  Freepik/Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 1 Nov 2024 3:10 PM IST

किसी भी व्यक्ति का लड़ाई झगड़ा हो तो पुलिस का रुख करता है. ऐसा इसलिए जनता की मदद और उन्हें सुरक्षित पुलिस महसूस करवा सकती है. लेकिन यदि पुलिस के साथ मारपीट हो जाए? ऐसा ही कुछ राजस्थान के सिरोही से मामला सामने आया है. बताया गया कि दो युवकों ने थाने में घुसकर एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

बहरहाल यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है. भले ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हो लेकिन अब इसकी खूब चर्चा हो रही है. चर्चा पुलिस की ही सुरक्षा की. चर्चा इस बात पर कि आखिर पुलिस थाने में घुसकर एक कर्मी को पीट दिया गया. यह मामला इस समय सुर्खियों में शुमार है.

जिले में हो रही चर्चा

पुलिसे के साथ हुई मारपीट का मामला पहली बार सामने नहीं आया. इससे पहले भी कई बार पुलिस को पीटने की कई जानकारी सामने आ चुकी है. बताया गया कि यह घटना दिवाली से एक दिन पहले की बताई जा रही है. जहां छोटी दिवाली के दिन कुछ युवक पिंडवाड़ा में रोहिड़ा चौकी में घुसे और चौकी में कार्यरत कांस्टेबल समय सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. लेकिन इस बीच यह भी जानकारी सामने आई कि छोटी दिवाली से पहले इन दोनों युवकों के साथ उसी कांस्टेबल ने मारपीट की थी. उम्मीद की जा रही है कि इसका बदला दोनों ने ले लिया.

युवकों ने लिया बदला

एक दिन पहले हुए पिटाई पर युवकों ने अपना गुस्सा जताया. यहां तक की पुलिस चौकी में घुसकर कांस्टेबल के साथ मारपीट की. वहीं युवकों के गुस्से के कारण चौकी में हुई मापीट की यह घटना काफी चर्चा में है. साथ ही पुलिस महकमे में काफी हड़कंप इसे लेकर मच गया है. हालांकि अन्य अधिकारियों ने भी इस मामले पर जांच की और युवकों को हिरासत में लिया है.

विवादों में रहता है कांस्टेबल का नाम

यह पहली बार नहीं जब इस कांस्टेबल का नाम सुर्खियों में आया है. इससे पहले भी कई बार विवादों के चलते उसका नाम सुर्खियों में रह चुका है. बताया गया कि अपनी वर्दी का रौब झाड़कर लोगों को डराता और धमकाता रहता था. लेकिन इस बार यह पैतरा काम नहीं आया. जिन दो युवकों पर रौब झाड़ते हुए कांस्टेबल ने पिटाई की. उसे ही युवकों ने पीट दिया.

Similar News