उदयपुर में आदमखोर पैंथर का आतंक, दो लोगों को बनाया शिकार, डर से थर-थर कांपे लोग!

दयपुर में बीती रात पैंथर ने दो लोगों पर हमला किया और उसे हमला कर शिकार बना लिया. इस हमले में एक लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहा है.;

Credit- Pixabay(Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Oct 2025 1:17 AM IST

Rajasthan News: देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में भेड़िया और मध्य प्रदेश में सियार के बाद राजस्थान में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. राज्य के उदयपुर जिले में आदमखोर पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है.

उदयपुर में बीती रात पैंथर ने दो लोगों पर हमला किया और उसे हमला कर शिकार बना लिया. इस हमले में एक लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ग्रामीण ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

पैंथर को पकड़ने की कोशिश

वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहा है लेकिन वह अब कर पकड़ा नहीं गया है. विभाग ने उसे पकड़ने के लिए मादा पैंथर के यूरिन का इस्तेमाल किया है. जिससे यूरिन को सूंघ कर वह बाहर आ जाए.

युवक पर भी किया हमला

गोगुंदा इलाके में पैंथर ने शाम को एक युवक पर हमला कर दिया. युवक गोगुंदा के भेवड़िया गांव का रहने वाला है. पैंथर ने उस पर जंगल से घर आते समय हमला किया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

10 दिनों में दो लोगों का शिकार

खबरों की मानें तो उदयपुर निवासियों का कहना है कि पिछले दस दिनों से पैंथर की मूवनमेंट देखने को मिल रही है. वह आबादी क्षेत्र के फैलाव और जंगल के पास घर होने पर खाने की तलाश में आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में काम के लिए लोग रोजाना बाहर निकलते हैं. उसने 10 लोगों को शिकार बनाया है.

पहले महिला पर किया था हमला

इससे पहले झाड़ोल क्षेत्र में 8 सितंबर के दिन पैंथर ने एक महिला पर हमला किया था. वह जंगल में काम करने गई थी तभी उस पर अचानक पैंथर ने अटैक कर दिया. हमले में महिला का सिर और धड़ दोनों अलग हो गए. इसके बाद वन विभाग ने पिंजरे लगवाए और ड्रोन से निगरानी की तभी भी पैंथर पकड़ नहीं आया.

Similar News