परी बिश्नोई मां बनने के बाद सेलिब्रेट कर रही पहला 'Mother's Day', जानें अपने समाज की कैसे बनी इकलौती IAS ऑफिसर

IAS Pari Bishnoi: IAS परी बिश्नोई अपनी बेटी के आने के बाद बहुत खुश नजर आती हैं. वह अपने काम के साथ परिवार को भी संभालती हैं. वह आज मम्मा बनने के बाद बेटी के साथ पहला मदर्स डे मना रही हैं. उनकी बेटी वेदा का जन्म 24 फरवरी, 2025 को हुआ था. परी अपने बिश्नोई समाज की एकलौती आईएएस अफसर हैं.;

( Image Source:  IAS Pari Bishnoi Instagram )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 11 May 2025 4:18 PM IST

IAS Pari Bishnoi: दुनिया भर में रविवार 11 मई यानी आज मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वैसे तो हर दिन मां और बच्चे के लिए खास ही होता है, लेकिन मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को अच्छे-अच्छे गिफ्ट देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. राजस्थान की बेटी IAS परी बिश्नोई अपने समाज का नाम रौशन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. मां बनने के बाद, इस साल उनका पहला मदर्स डे है.

परी बिश्नोई ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था. वह अब ढाई महीने की हो गई है. आज उनके घर में मदर्स डे को धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि उनकी बेटी का नाम वेदा रखा है, जो कि सबसे अलग है. वेदा का मतलब ज्ञानवान और बुद्धिमान है.

मदर्स डे सेलिब्रेशन

IAS परी बिश्नोई अपनी बेटी के आने के बाद बहुत खुश नजर आती हैं. वह अपने काम के साथ परिवार को भी संभालती हैं. वह आज मम्मा बनने के बाद बेटी के साथ पहला मदर्स डे मना रही हैं. उनकी बेटी वेदा का जन्म 24 फरवरी, 2025 को हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह गुड न्यूज शेयर की थी. बता दें कि परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर 2023 को हरियाणा में हुई थी.

कौन हैं IAS परी बिश्नोई?

परी अपने बिश्नोई समाज की एकलौती आईएएस अफसर हैं. उनका जन्म राजस्थान में हुआ था और अब हरियाणा बहू बन गई हैं. परी ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. फिर अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर किया.

वर्तमान में वह सिक्किम में आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 30वां स्थान हासिल किया था. थर्ड अटेंप में परी ने एग्जाम क्लीयर कर लिया था. पहली पोस्टिंग सिक्किम में मिली थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने हरियाणा कैडर करा लिया. उनके पति भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल बिश्नोई के पोते हैं.

UPSC की तैयारी

परी ने UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान एक 'सन्यासी' जैसी जीवनशैली अपनाई. उन्होंने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स हटा दिए और मोबाइल फोन का उपयोग बंद कर दिया ताकि पढ़ाई पर फोकस रह सके. उनकी मां राजस्थान पुलिस में अधिकारी हैं. परी को अपनी मां से प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा, मेरी मां राजस्थान पुलिस में हैं. मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है. उस छोटे स्तर पर भी, वह बहुत बदलाव ला सकीं. वह कई पुलिस स्टेशनों में पहली महिला अधिकारी थीं.

Similar News