पापा वो मेरे साथ....वार्डन से तंग आकर 9वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता से हुई थी आखिरी बार बात
जीविका ने यह भी कहा था कि वार्डन हॉस्टल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से मिलवाने की कोशिश करती थी. पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि कुछ और है. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया.;
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां के पीरामल गर्ल्स स्कूल में 9वीं कक्षा की 14 साल की छात्रा जीविका शर्मा ने अपने हॉस्टल के कमरे में रविवार दोपहर 3 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जीविका गुरुग्राम की रहने वाली थी और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
छात्रा के पिता दुर्गेश कुमार का कहना है कि उनकी बेटी बहुत हिम्मत वाली थी और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दुर्गेश ने बताया कि जीविका ने उनसे आखिरी बार 29 अगस्त को गणेश विसर्जन के दिन बात की थी. उस दौरान जीविका ने बताया था कि हॉस्टल की वार्डन पूनम उसे बार-बार परेशान करती थी और उस पर चोरी का इल्जाम लगाती थी.
मांगे थे 100 रुपये
इतना ही नहीं, जीविका ने यह भी कहा था कि वार्डन हॉस्टल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से मिलवाने की कोशिश करती थी. पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि कुछ और है. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उनका कहना है कि जीविका स्कूल में खुश थी और उसे यहां कोई परेशानी नहीं थी. प्रिंसिपल के अनुसार, रविवार को जीविका ने वार्डन से 100 रुपये मांगे थे, लेकिन वार्डन ने पहले उसके माता-पिता से बात करने की बात कही. इसके आधे घंटे बाद ही जीविका ने यह कदम उठा लिया.
प्रिंसिपल ने किया कुछ और ही दावा
प्रिंसिपल का दावा है कि जीविका की परेशानी शायद उसके परिवार से जुड़ी थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. जीविका के पिता दुर्गेश ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें आत्महत्या की सूचना मिली थी और अब वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है. एक तरफ परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को हॉस्टल में प्रताड़ित किया जा रहा था, वहीं स्कूल प्रशासन इसे परिवार से जुड़ी समस्या बता रहा है. पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि जीविका ने यह कदम क्यों उठाया और इसके पीछे की असल वजह क्या थी. फिलहाल, इस घटना ने स्कूल और हॉस्टल के माहौल पर गंभीर सवाल उठाए हैं.