'लिख के ले लो दुकान बंद करवा दूंगी', कचरा देख भड़की IAS टीना डाबी, वीडियो वायरल
बाड़मेड़ जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने शहर बाड़मेड़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर पहल की है. इस पहल के तहत बाड़मेड़ में उन्होंने 'नवो बाड़मेड़' अभियान की शुरुआत की. वहीं इस अभियान के तहत कुछ दुकानों का दौरा किया इस दौरान कचरा देख वे भड़क गई. यहां तक की दुकानदारों से दुकान बंद करवाने की भी बात कही.;
राजस्थानः देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए PM मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में बाड़मेड़ जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने शहर बाड़मेड़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर पहल की है. इस पहल के तहत बाड़मेड़ में उन्होंने 'नवो बाड़मेड़' अभियान की शुरुआत की.
'नवो बाड़मेड़' अभियान के तहत ही कलेक्टर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने किसान मार्केट में पहुंची. इस दौरान दुकानों के आगे दिखी गंदगी देखकर वह भड़क गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्यों नहीं है डस्टबिन?
जिला कलेक्टर टीना डाबी जब मार्केट में पहुंची तो कुछ दुकानों के बाद डस्टबिन न देखर वे भड़क गई. इस पर उन्होंने दुकानदारों से सवाल करते हुए कहा कि क्यों नहीं है डस्टबिन? वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि तुम सब सामान को इधर-उधर डस्टबिन में फेंक रहे हो. मैं यह दुकान को बंद करवा दूंगी.
दुकान बंद करवा दूंगी
दुकानदार को गंदगी फैलाने पर फटकार लगाते हुए टीना डाबी ने कहा कि मैं यह दुकान बंद करवा दूंगी. लिखकर ले लो. उन्होंने कहा कि कचरा फेंकने के लिए यह कोई जगह नहीं है. फिलहाल के लिए मैं यह कचरा उठवा रही हूं. लेकिन दो दिन बाद मैं यहां फिर से देखने के लिए आउंगी. जब मैं आऊं तो हर दुकान के आगे एक बड़ा डस्टबिन दिखना चाहिए. आप सब एक-एक डस्टबिन खरीद सकते हैं. अपनी दुकान से सामने सफाई करना शर्म की बात नहीं है.’
यह आदमी नंबर वन है
वहीं एक दुकानदार को यह कहती हुईं भी नजर आई कि तुम कचरे को नाली में क्यों फेंक करे हो? कचरा फैलाने में यह आदमी नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि कल से अगर दुकान के आगे डस्टबिन नहीं दिखा तो दुकान बंद करवा दूंगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गंदगी मिलने पर 500 रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. अगर आप डस्टबिन की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं तो गमें बताएं हम आपको उपलब्ध करवाएंगे. वहीं इस दौरान पास में खड़ी महिलाों को भी उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदारी बाड़मेड़ को स्वच्छ रखने की मेरी है. उतनी ही जिम्मेदारी आपकी भी है. मेरे चले जाने के बाद ऐसा न हो की कल आप फिर से वापस खुले में कचरा डाल दें.