राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, इतने प्रतिशत का होगा DA-DR हाइक

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट मिलने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के लिए शानदार खबर आ गई है. केंद्र सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई का भत्ता 50% से बढ़कर 53% का हो गया है. अब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कुछ ऐसा ही सोचा है.;

( Image Source:  Freepik )

DA-DR Hike: केंद्रीय के बाद अब राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए शानदार खबर आ गई है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान की सरकार ने डीए डीआर बढ़ाने के लिए प्रोसेस शुरु कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

रेस्टा (राजस्थान शिक्षक संघ) के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है. ज्ञापन में जीपीएफ खाते में जमा होने वाली 25% राशि सहित संपूर्ण राशि का 100% नकद भुगतान करने की अपील की गई है. इस खबर के बाद राज्यभर के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली से पहले यह आदेश जारी हो जाएगा.

डीए बढ़ोतरी से 53% तक पहुंचेगा महंगाई भत्ता

डीए में 3% की बढ़ोतरी से राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों का डीए 53% तक पहुंच जाएगा. यह वृद्धि जुलाई 2024 से प्रभावी होगी, और इसका एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा. सातवें वेतनमान के तहत आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी इस लाभ का हिस्सा बनेंगे.

चुनाव आयोग की मंजूरी की जरूरत

चूंकि राज्य के सात जिलों में चुनाव आचार संहिता लागू है, इसलिए वित्त विभाग को इस वृद्धि के प्रस्ताव को इलेक्शन कमीशन के पास भेजना होगा. इलेक्शन कमीशन की मंजूरी मिलने के बाद ही बढ़ी हुई राशि कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जमा होगी और आगे से नकद पैसा मिलेगा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस वृद्धि का नगद भुगतान मिलेगा.

केंद्र सरकार का फैसला

कुछ दिन पहले, केंद्र सरकार ने भी अपने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% तक का हो गया है. राज्य सरकार ने इस निर्णय के बाद अपने कर्मचारियों को भी इसी प्रकार का लाभ देने का फैसला किया है, जिससे राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

Similar News