दिल्ली के नर्सिंग ऑफिसर के साथ ठगी, पहले लूटे 6 लाख फिर की जमकर पिटाई; सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

राजस्थान में एक गिरोह ने दिल्ली के नर्सिंग ऑफिसर के साथ एक गिरोह ने 6 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. लड़की की आईडी बनाकर कुछ दिनों तक पहले अफसर को अपने जाल में फसाया फिर बाद में उसके साथ लूटपाट कर पिटाई को भी अंजाम दिया है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

जयपुरः इन दिनों कई लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जयपुर से भी सामने आई है. एक लड़की की आईडी बनाकर दिल्ली के नर्सिंग ऑफिर से सेक्सटॉर्शन के गिरोह ने की 6 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. इस गिरोह ने जयपुर में बुलाकर 6 लाख रुपये लूट लिए. इतना ही नहीं लूट के साथ-साथ गिरोह ने नर्सिंग ऑफिसर्स के साथ पिटाई की वारदात को भी अंजाम दिया है.

दरअसल एक वीडियो के आधार पर गिरोह ने नर्सिंग ऑफिसर को ब्लैकमेल करना शुरू किया. इसी वीडियो की एवज में ऑफिसर से 6 लाख रुपये की लूट की और साथ ही अफसर की पिटाई भी की. गिरोह के पास वीडियो होने के चलते और उसके गलत इस्तेमाल को लेकर पीड़ित ने तहरीर के दौरान भी गलत तथ्य दिया. हालांकि पुलिस को इस तहरीर पर शक हुआ जिसके बाद जांच पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.

पुलिस कर रही छापेमारी

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया. बताया गया कि दौसा के महुआ में आरोपी निवास करता है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए कार, हथियार और नर्सिंग ऑफिसर के मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. वीडियो में जिस लड़की को सामने किया गया था अब पुलिस उस लड़की साथ-साथ अन्य फरार पांच आरोपियों की छानबीन कर रही है. इस संंबंध में पुलिस कई जगह पर छापेमारी भी कर रही है.

मामले की जांच कर रहे DCP ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के नर्सिंग ऑफिसर की ओर से उन्हें शिकायत मिली थी. इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा था कि 10 अक्टूबर की रात को रेलवे स्टेशन से जगतपुरी जाने के लिए उन्होंने कैब की थी. लेकिन कैब ड्राइवर ने आरोपियों के साथ में मिलकर नर्सिंग ऑफिसर का किडनैप कर लिया.

किडनैप किया मारा और की लूट

रिपोर्ट में शिकायतकर्ता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने कैब में बैठाते हुए पहले मारपीट की और उनसे पैसे भी लूट लिए. वहीं नर्सिंग अफसर की इसी रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए CCTV फुटेज को चेक करना शुरू किया. जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने नकली लड़की की आईडी बनाकर पीड़ित के साथ बातचीत की.

यह बातचीत का सिलसिला काफी समय तक चलता रहा. जिस लड़की से शिकायतकर्ता की दोस्ती हुई उसने नर्सिंग अधिकारी से पहले मदद मांगी फिर उसे जयपुर मिलने के लिए बुलाया. बताया गया कि जयपुर में बुलाकर युवती उसे अपने फ्लैट पर ले गई. इस दौरान कुछ बदमाश भी 4 से 5 बदमाश आकर धमकी देते हुए जबरन अश्लील वीडियो बनाया बाद में उसे वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग करना शुरू कर दिए. इस दौरान एक लाख रुपये उससे लूट लिए थे. बताया गया कि अब तक 10 लाख रुपये आरोपी लूट चुके हैं.

Similar News