लड़की ने की लव मैरिज, तो घरवालों ने ही करवा दी किडनैपिंग, बिलखता रहा पति

राजस्थान में लव मैरिज से नाखुश परिवार ने अपनी ही बेटी का अपहरण करवाया. इतना ही नहीं, पति और उसके घरवालों के साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Nov 2024 12:02 PM IST

21वीं सदी में भी लव मैरिज को सोसाइटी एक्सपेट नहीं करती है. खासतौर पर गांव के इलाकों में यह एक तरह का अपराध माना जाता है. इसलिए आए दिन शादी से जुड़े कोई न कोई मामले सामने आते हैं. राजस्थान के बालोतरा जिले से एक खबर सामने आई है, जहां लव मैरिज करने वाली लड़की को किडनैप किया गया है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने लड़की को रिक्शा से खींचा. इसके बाद सड़क पर घसीटकर ले गए. इस दौरान लड़के के घरवाले चिल्लाते रहें.

वहीं, इस मामले में हाइकोर्ट ने कपल को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी थी. अब इस पर लड़की के पति कुलदीप ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. कुलदीप का कहना है कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने उन्हें कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया. इसके चलते लड़की के घरवाले उसकी पत्नी को लेकर चले गए.

क्या है मामला?

कुलदीप बालोतरा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने पास के कस्बे में रहने वाली मंजू से 11 नवंबर के दिन हनुमान मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन लड़की के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी. इसके कारण यह किडनैपिंग की गई.

कुलदीप ने बताया कि इस मामले में हमने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी से बातचीत की थी. इसके बावजूद भी पुलिस ने हमें प्रोटेक्शन नहीं दिया.

कब हुआ अपहरण?

कुलदीप ने बताया कि 22 नंवबर के दिन टैक्सी से मंदिर जा रहे थे. इस दौरान न जाने कहां से पत्नी के परिवार वालों ने हमारे साथ मारपीट की और मंजू को उठाकर ले गए.

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस 20 सेकंड के वीडियो में स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश टैक्सी को जबरदस्ती रुकवाते हैं. इसके बाद टैक्सी से लड़की को नीचे उतारकर सड़क पर घसीट गाड़ी में डालते हैं. इस दौरान लड़की चिल्लाती रहती है. वहीं, दूसरी ओर जब लड़के के परिवार वाले विरोध करते हैं, तो बदमाश उन्हें भी मारने लगते हैं.

पुलिस ने बनाई SIT टीम

अब इस मामले में बालोतरा पुलिस एसपी कुंदन कंवरिया ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने SIT टीम बनाई है. साथ ही, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवा दी है. 


Similar News