'कुछ मैडम शरीर दिखाकर स्कूल जाती हैं, शिक्षिकाओं को लेकर ये क्या बोल गए शिक्षा मंत्री?
शिक्षा मंत्री मदन दिलवार बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर नीमकाथाना आए, जहां पर उन्होंने संस्कृत विद्यालय के जोणीध्दार भवन का लोकार्पण किया. मंत्री ने कहा शिक्षा में किसी भी तरह का नवाचार नहीं हो रहा है, केवल उन नियम को सही से लागू करवा रहे हैं जो पहले से बने हुए हैं.;
राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कुछ फीमेल टीचर अपना पूरा शरीर दिखाकर स्कूल जाती है. उनके गलत पहनावे से बच्चे क्या सीखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ टीचर गुटखा खाकर और कुछ झुमते हुए जाते हैं. ऐसे टीचर से बच्चे क्या सीखेंगे. शिक्षामंत्री के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- 'बेशर्मी की हद है.. आए दिन अनर्गल टीका-टिप्पणी करके शिक्षकों का अपमान करना, उन्हें बदनाम करना और प्रदेश को शर्मसार करना शिक्षा मंत्री की आदत बन गई है. मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके शिक्षा मंत्री माफी मांगे या मुख्यमंत्री जी इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे.'
नीमकाथाना के एक दिवसीय दौरे पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर
दरअसल शिक्षा मंत्री मदन दिलवार बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर नीमकाथाना आए, जहां पर उन्होंने संस्कृत विद्यालय के जोणीध्दार भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान ही उन्होंने कहा कि मैं कुछ बहनों (टीचर) को देखता हूं कि वे ढ़ग के कपड़े नहीं पहनती हैं, उनका पूरा शरीर दिखता है और वह स्कूल आ जाती हैं. इसका बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. शिक्षक-शिक्षकाओं को सोचना होगा कि हमें स्कूल में कैसे आना चाहिए. कुछ लोगों को मैं देखता हूं कि वे गुटखा खाते हैं. इस तरह की हरकत दिखाते हुए वह शिक्षक नहीं, बच्चों के दुश्मन हैं.
मंत्री ने कहा शिक्षा में किसी भी तरह का नवाचार नहीं हो रहा है, केवल उन नियम को सही से लागू करवा रहे हैं जो पहले से बने हुए हैं. मंत्री ने आगे कहा कि पहले भी स्कूल में यही नियम थे कि वह मोबाइल नहीं चलाएंगे, कक्षा में जाने से पहले खुद पढ़ेंगे और पूजा-पाठ के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेंगे यह सभी नियम पहले भी थे. इस तरह से देखा जाए तो हम पहले के नियम का ही पालन कर रहे है कुछ नया नवाचार नहीं हो रहा है.