आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! CM Sharma ने ऊर्जा विभाग के MOU की समीक्षा
इजिंग राजस्थान के तहत एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा MOU किए गए हैं. जिससे प्रदेश बिजली उत्पादन को गति मिलेगी. इन कामों की जांच के लिए सीमए भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए हुए अलग-अलग MOU को समय पर पूरा किया जाएगा.;
CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य सरकार वर्ष 2027 तक प्रदेश को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने तथा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है.
जानकारी के अनुसार, राइजिंग राजस्थान के तहत एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा MOU किए गए हैं. जिससे प्रदेश बिजली उत्पादन को गति मिलेगी. इन कामों की जांच के लिए सीमए भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए हुए अलग-अलग MOU को समय पर पूरा किया जाएगा.
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
सीएम भजनलाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत ऊर्जा विभाग से किए गए एमओयू के काम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. सीएम ने अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट्स की रोजाना मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में आए हर निवेशक को राज्य में निवेश करने के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो इसके लिए संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी.
सीएम को देनी होगी रिपोर्ट
मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर महीने राइजिंग राजस्थान समिट के तहत एमओयू की जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल को देनी होगी. एक रिपोर्ट बनाकर सीएम ऑफिस को हर माह 11 व 26 तारीख को भेजी जाए. अधिकारी इन निवेशों के जरिए राज्य की राजस्व आय में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करें.
निवेश से होगा फायदा
सीएम ने कहा कि राजस्थान की जनता को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भी ऊर्जा के क्षेत्र में नवीकरण ऊर्जा प्रोजेक्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, आरई पार्क, हाइब्रिक प्रोजेक्ट ट्रांसमिशन, सीएनजी, विंड प्रोजेक्ट, थर्मल प्रोजेक्ट सहित विभिन्न सेक्टर्स में एमओयू हुए हैं.
सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन
राजस्थान में 15 जनवरी तक करीब सभी विभागों में ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई. विभागों में लगातार प्रमोशन की लिस्ट जारी की जा रही है. सीएम के निर्देश पर दो विभागों में भारी संख्या में कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 23 अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. वहीं राजस्व विभाग में 132 भू अभिलेख निरीक्षकों को पदोन्नति की गई.