कोटा में सफाईकर्मी की घिनौनी हरकत, कोचिंग के बाथरूम में कैमरा लगाकर लड़कियों के वीडियो करता था रिकॉर्ड

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आरोपी कोचिंग में सफाईकर्मी है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज हो गया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के मोबाइल की तालाशी लेने पर उसके फोन में कई वीडियो पाए गए हैं.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 16 Oct 2024 3:52 PM IST

राजस्थान के कोटा शहर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से खबर आ रही है जहां टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने इस दौरान बहुत सी लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए है. इस मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ. जिसके बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आरोपी कोचिंग में सफाईकर्मी है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज हो गया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के मोबाइल की तालाशी लेने पर उसके फोन में कई वीडियो पाए गए हैं.

जल्द आरोपी होगा गिरफ्तार

दूसरी ओर पुलिस उप अधीक्षक तृतीय राजेश कुमार टेलर का कहना है कि आरोपी से पूछताछ हो रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इस संदर्भ में एक यह भी जांच का विषय बन गया है कि आरोपी बाथरूम में कब से मोबाइल रख रहा था. फिल्हाल शुरुआत में इतना पता चला है कि वह ये 2-3 दिन से कर रहा था.

मामले में होगी फोरेंसिक जांच

मामले को देखते हुए कहा गया है कि इसमें फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि मोबाइल में कब से रिकॉर्डिंग हो रही थी. मामले में कोई वीडियो वायरल हुआ है या नहीं इसपर अभी डीएसपी टेलर का कहना है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ है. आरोपी के मोबाइल में बस कुछ वीडियो मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

जयपुर का मामला

हाल ही में जयपुर से एक खबर आई थी, जहां पर 17 साल की लड़की के बलात्कार का मामला सामने आया था. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. आरोपी 25 अगस्त को लड़की को होटल ले गया था और फिर उसके साथ ये सब किया. फिर 1 महीने बाद लड़की को मिलने बुलाया, जहां उनके बीच लड़ाई हुई और आरोपी ने लड़की को धक्का दे दिया. इस घटना में लड़की की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई.

Similar News