जयपुर की सड़कों पर दौड़ती दिखी 'बर्निंग कार', रोकने के किए कई प्रयास; जान बचाकर भागे लोग

राजस्थान जयपुर की सड़कों पर जलती हुई कार दिखाई दी. इस कार को देख मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अपनी जान बचाना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.;

( Image Source:  Social Media: Video Captured )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 13 Oct 2024 3:10 PM IST

जयपुरः राजस्थान के जयपुर में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है. दरअसल सोडाला क्षेत्र में एक कार चलते हुए जल गई. इतना ही नहीं चलती हुई कार नेआग पकड़ ली. गनीमत रही कि कार चालक पहले ही कार से नीचे उतर गया था. हैरानी की बात यह हुई कार से चालक के उतर जाने के बाद भी जलती हुई कार सड़कों पर दौड़ती रही.

वहीं जिस दौरान कार सड़क पर दौड़ रही थी. उस दौरान कार ने कई बाइक चालकों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. अपनी-अपनी गाड़ियों को और खुद की जान को सुरक्षित करने के लिए लोग इधर से उधर भागते रहे.

सड़क पर दिखी बर्निंग कार

जानकारी के अनुसार मानसरोवर में रहने वाले एक शख्स जितेंद्र जांगिड़ अपनी कार को लेकर सफर पर निकले थे. उस दौरान कार के बोनट से धुआं उठना शुरू हुआ. जब इसकी जानकारी जितेंद्र को मिली उन्होंने कार को रोका और जैसे ही बोनट खोलकर देखा तबतक कार में आग लग चुकी थी. काफी प्रयास किए गए आग को बुझाने के लेकिन तब आग ने विक्राल रूप ले लिया था. जिसके कारण आग को आसानी ने नहीं बुझाया जा सका.

कार रोकी फिर भी दौड़ती रही

जिस समय कार का बोनट खोलकर देखा गया उस समय कार के पास में चालक खड़ा हुआ था. उस दौरान कार की हैंडब्रेक नहीं लगी थी. लेकिन जैसे ही कार के पास से चालक हटा एक स्लोप पर खड़े रहने के कारण कार आगे की ओर भाग गई. बताया गया कि आग लगने के कारण कार की हैंड ब्रेक पूरी तरह से खराब हो चुकी थी. जिसके कारण उसे रोका नहीं जा सका और बिना ही ड्राइवर के कार चलना शुरू हो गई. कार के रास्ते में एक बाइक आई जिसे कुचलते हुए आगे की ओर बढ़ती हई. अंत में एक डिवाइडर के पास जाकर किसी तरह कार रुक सकी.

दमकल दल ने पाया काबू

जब कार डिवाइडर से जा टकराई उस दौरान लोगों ने आग को बुझाने का खूब प्रयास किया. लेकिन इस प्रयास में वो नाकाम रहे. बाद में कहीं जाकर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जहां दमकल दल की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Similar News