Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखकर आएं, अजमेर डिस्कॉम ने विरोध के बाद आदेश लिया वापस
अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर एसके नागरानी ने 9 अक्टूबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि हफ्ते में होने वाले सेफ्टी डिस्कशन में शामिल होने के लिए यूट्यूब चैनल के मोटिवेशनल वीडियो देखना बहुत जरूरी है. जारी किए गए आदेश के साथ ही एक फीडबैक फॉर्म भी जारी हुआ था.;
अजमेर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (डिस्कॉम) के एक चीफ इंजीनियर का आदेश इन दिनों बेहद ही चर्चा में है. इंजीनियर ने एक बेहद ही अजीब आदेश दिया है, जिसकी वजह से 17 जिलों के कर्मचारियों को गुस्सा आ गया. अजमेर डिस्कॉम के एक एडिशनल चीफ इंजीनियर ने इन जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) के यूट्यूब चैनल पर मौजूद सभी कंटेंट को देखने, सुनने, चैनल को सब्सक्राइब और शेयर करने के लिए कहा. इस आदेश के जारी होने पर लोगों ने इस पर विरोध किया, जिसके बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया.
अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर एसके नागरानी ने 9 अक्टूबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि हफ्ते में होने वाले सेफ्टी डिस्कशन में शामिल होने के लिए यूट्यूब चैनल के मोटिवेशनल वीडियो देखना बहुत जरूरी है. अगर इस आदेश का पालन किसी अधिकारी और कर्मचारी ने नहीं किया तो उसे समय-समय पर होने वाले डिस्कशन में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही इसके अलावा यूट्यूब चैनल के लिए बनाए गए ग्रुप को लेफ्ट करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
फीडबैक फॉर्म भी किया गया जारी
जारी किए गए आदेश के साथ ही एक फीडबैक फॉर्म भी जारी हुआ था. फॉर्म में चैनल की दस रचनाओं से जुड़े सुझाव और प्रेरणा के लिए एक कॉलम भी बनाया गया था. इस मामले पर डिस्कॉम के कार्यवाहक एमडी के.पी. वर्मा ने कहा कि जारी किए आदेश को वापस ले लिया गया है और मामले की जांच के आदेश भी दिए गए है.
यूट्यूब चैनल का नाम
एडिशनल चीफ इंजीनियर एस. के. नागरानी का एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम 'जीने की राह सुरेद्र' है. नागरानी इस चैनल पर अपनी मोटिवेशनल वीडियो डालते हैं. आपको बता दें कि अभी तक उनके चैनल पर 20 वीडियो डले हुए हैं, जिन्हें सुनने और देखने का आदेश दिया गया था.
अजमेर डिस्कॉम राजस्थान के 17 जिलों में - अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, झुंझुनू, केकड़ी, नागौर, नीम का थाना, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, शाहपुरा, सीकर और उदयपुर में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन का काम करवाती है.