Rajasthan News: 18 घंटे के बाद बोरवेल सुरक्षित निकली बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजस्थान के दौसा जिले में दो साल की बच्ची नीरू बांदीकुई के जोधपुरिया में बोरवेल में गिर गई, जिसे अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.;

Credit- @MahendraDaiman, @ANI_MP_CG_RJ
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 19 Sept 2024 11:48 AM IST

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में बोरवोल में गिरी बच्ची को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 18 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बाहर निकाला गया है. दो साल की बच्ची नीरू बांदीकुई के जोधपुरिया में बोरवेल में गिर गई थी. उसे इलाज के लिए अस्यपताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार (18 सितंबर) की शाम की बताई जा रही है. वहीं जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा, "बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करया गया है...बच्ची की हालत बिल्कुल ठीक है..."

जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के पास के खेत में खेल रही थी. खेत के पास ही एक बोरवेल है, जिसमें वो अनजाने में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया. आसपास के लोग भागते हुए आए और पुलिस को खबर दी.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस नीरू को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बच्ची की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई की है. इस मामले पर पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि बच्ची खेल रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ है. वह एक करीब 20 फुट नीचे बोरवेल में गिर गई. दौसा के ASP लोकेश सोनवाल ने बताया कि सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है. अभी उसकी हालत ठीक है. जल्द ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा."

2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन

सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया, "बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई कर ली गई है. अब 17 फुट होरिजेंटल अप्रोच बनानी है जिसमें से 12 फुट अप्रोच बना ली गई है. उन्होंवने कहा 5 फुट अप्रोच और बनानी है. बच्ची अभी होश में है. कुछ देर पहले बच्ची को बिस्किट खाने को दिया गया है। दूध पिलाया गया है। 

बच्ची को पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन

दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने जानकारी दी कि SDRF और NDRF की टीमें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि नीरू को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाए. बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मूवमेंट करती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि, हम कई तरीकों आजमा रहे हैं कि जिससे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए. वहीं मेडिकल टीम बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचा रही है.

Similar News