'मैडम जी मुझे हेलीकॉप्टर दिला दो...', IAS टीना डाबी से किसान की अनोखी मांग
Rajasthan News: बाड़मेर की जिला कलेक्टर और प्रसिद्ध IAS टीना डाबी ने मंगलवार को किसानों की समस्या सुनने के लिए जन सुनवाई की. जिसमें एक किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए उसने घर से खेत तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की. इसके बाद किसान की मांग सुनकर सब हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है.;
Tina Dabi: राजस्थान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर और प्रसिद्ध IAS टीना डाबी अक्सर अपने काम के तरीकों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल में एक जन सुनवाई में उनसे किसानों ने ऐसी मांग कर दी, जिससे सब हैरान हो गए. मंगलवार रात को अटल सेवा केंद्र में लोगों की समस्या सुनने के दौरान मांगीलाल नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे घर से खेत जाने के लिए हेलीकॉप्टर दिला दीजिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीना डाबी से जोरपुरा गांव के मांगी लाल ने अपने घर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की. उनकी मांग सुनकर अधिकारी हैरान रह गए. किसान ने दावा किया कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसके घर तक जाने वाली जमीन पर कब्जा कर लिया है और पिछले कई दिनों से वहां खेती भी शुरू कर दी है.
क्यों की हेलीकॉप्टर की मांग?
किसान ने बताया कि उसकी जमीन पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर लिया. इसलिए उसे खेत तक जाने में परेशानी होती है. उसने कहा, रास्ता बंद होने के कारण उनके पास खेत तक जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है, जिससे वे अपनी फसल नहीं काट पा रहे हैं, आप मुझे एक हेलीकॉप्टर दिला दीजिए मैडम जी. इस पर टीना डाबी ने एसडीएम बद्रीनारायण को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बुधवार को एसडीएम बद्रीनारायण ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के अंदर जमीन खाली करने के निर्देश दिए.
किसानों की समस्या का समाधान
मांगीलाल ने अपनी शिकायत में बाड़मेर अधिकारियों की लापरवाही की बात कही. उसने कहा कि सरकारी कर्मचारियों पर एक ग्रामीण को परेशान करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. यह एक गंभीर मुद्दा है जो किसानों की समस्याओं को उजागर करता है. बता दें कि टीना डाबी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कई बड़े कदम उठा रही हैं.
साल 2015 में उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप किया, तभी से वह चर्चा में आ गई हैं. उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में जिला कलेक्टर के रूप में हुई थी और अब उन्होंने बाड़मेर का कार्यभार संभाला है, जो रणनीतिक रूप से भारत-पाक सीमा के पास स्थित है. उनके काम के तरीकों की हमेशा तारीफ की जाती है.