राजस्थान के करौली में पेड़ पर लटका मिला तहसीलदार का शव, आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस
राजस्थान के करौली में तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला. मॉर्निंग वॉक करने पार्क में आए लोग शव को देखकर हैरान हो गए. वहीं अब इसपर हत्या और आत्महत्या को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.;
राजस्थान के करौली से शनिवार की सुबह सिटी पार्क में पेड़ से लटका एक शव बरामद हुआ. इसे देखने के बाद कई लोग जो पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे थे. वह हैरान हो गए. जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि ये शव तहसीलदाव नायब राजेंद्र सिंह का है. वहीं स्थानिय लोगों ने पार्क में लटके मिले शव की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पेड़ से शव को उताकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं अब इस घटना से सनसनी तो फैली ही, लेकिन ये कई सवाल पैदा कर रहा है. सवाल ये कि आखिर ये आत्महत्या है या फिर हत्या. फिलहाल पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
ऐसे हुई पहचान
वहीं छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से कई डॉक्यूमेंट्स मिले. जिससे उसकी पहचान हो सकी. बताया गया कि मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ. जिससे शव की पहचान की जा चुकी. आधार कार्ड में दर्ज जानकारी के अनुसार मृतक भरतपुर के बाई गांव निवासी राजेंद्र सिंह था. जिसकी उम्र 40 वर्षीय है.
वहीं इस मामले पर डीएसपी अनुज ने बताया कि कलेक्ट्रेट के सामने ही सुबह के समय विवेकानंद पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगोंं को पेड़ पर लटका हुआ शव दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति ने आत्महत्यी की या फिर इसके पीछे हत्या की साजिश है. लेकिन पुलिस का कहना है कि ये आत्महत्या का ही मामला लग रहा है. हालांकि इस पर अभी जांच जारी है.
आत्महत्या फिर क्यों किए जा रहे हत्या पर सवाल?
पुलिस का ऐसा मानना है कि ये आत्महत्या लग रही है. लेकिन फिर क्यों हत्या पर सवाल किए जा रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकी मृतक नवाब की 5 दिन पहले ही धौलपुर करौली में ट्रांसफर हुआ था. लेकिन 5 दिन के बाद अचानक पार्क में उनका शव बरामद हुआ? हालांकि पुलिस इन दोनों ही एंगल के साथ मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.