पटाखा बना जानलेवा! बच्चे की जेब में रखे पटाखे से हुआ धमाका, उड़ गए पैर के चिथड़े
राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. पटाखे से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है. परिवार वालों को जैसे ही जानकारी मिली वह बेटे को अस्पताल लेकर भागे, वहां पर बच्चे का इलाज हुआ फिर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.जहां हर तरफ खुशी का माहौल था, वह अब इस बच्चे के घर गम में बदल गया है.;
एक तरफ पूरे देश में दिवाली का माहौल है, गली-गली में बच्चे पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे है, घरों में लाइटे लगी हुई है तो, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के झुंझुनू से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक बच्चे ने अपने जेब में पटाखा रखा हुआ था और वह उसके पैर में फट गया, जिसके बाद उसके चिथड़े उड़ गए. उसकी हालत बेहत ही गंभीर थी, उसे तुरंत जयपुर रैफर किया गया जहां उसकी मौत की जानकारी मिली.
यह मामला राज्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में राजपूत कॉलोनी का है. जहां पर एक 13 साल का बच्चा जिसका नाम हिमांशु है अपनी मां से चॉकलेट और जूस के बहाने पैसे लेकर चला गया. इसके बाद उस बच्चे ने पटाखा जलाने के लिए गंधक और पोटाश का मसाला बनाया और फिर उसे एक बोतल में डालकर अपनी जेब में रख लिया.
पटाखे ने कर दिए पैर के चिथड़े
हिमांशु दमखल (पटाखा फोड़ने वाला जुगाड़ ) से पटाखा जला रहा था, तभी वह दमखल अचानक कांच की बोतल से टकरा गया और फिर एक तेज धमाका हुआ. इस धमाके से कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई दंग रह गया, उस धमाके से बच्चे का आधा पैर उड़ गया. परिवार वालों को जैसे ही जानकारी मिली वह बेटे को अस्पताल लेकर भागे, वहां पर बच्चे का इलाज हुआ फिर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
वैसे तो आज-कल मार्केट में बहुत से तरह के पटाखे मिलते हैं, लेकिन गांव के लोग आज भी पोटाश जैसे चीजों से बने पटाखे ही जलाते हैं.
बहन की होने वाली थी शादी
हिमांशु तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था. पिता मजदूरी करते है और हिमांशु की सबसे बड़ी बहन जिसका नाम अनुराधा है कि 21 दिन बाद शादी है.
बेटे की मां ने कहा कि वह 100 रुपए लेकर गया था, उसने कहा था कि वह जूस पिएगा, लेकिन वह पीछे से 50 का पोटास और 50 का गंधक लेकर घर लौटा. पटाखा देख बहन ने उसे डांटा भी लेकिन वह नहीं माना.