दरिंदगी की हदें पार! पहले रेप, फिर धमकी, और सच न दबा तो जहर पिलाकर रचा नाटक; मौत के बाद खुली पोल

राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा एक बार फिर गंभीर रूप से चुनौती में दिख रही है. राजधानी जयपुर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. यहां एक युवती को जहर देकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है. आरोप है कि पड़ोसी युवक ने मिलने के बहाने युवती को फंसाया और धोखे से जहरीला पदार्थ पिला दिया.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Dec 2025 2:03 PM IST

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हो रही बढ़ती हिंसा ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है. हाल ही में सामने आए एक मामले ने इंसानियत की हदें पार कर दी हैं. यहां एक युवती के साथ पहले रेप की घटना हुई, फिर उसे धमकियां दी गईं, और जब उसने सच को दबाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे धोखे से जहर पिला दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और इस दर्दनाक घटना ने पूरे मामले की पोल उजागर कर दी. यह घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा की नाजुक स्थिति को दर्शाती है, बल्कि समाज और कानून दोनों के लिए गंभीर चेतावनी भी है.

नौकरी की तलाश में आई थी जयपुर 

पुलिस ने बताया कि मौत से दो दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को युवती जयपुर में नौकरी ढूंढने आई थी. इसके अगले ही दिन अचानक से वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती हो गई, जहां उसने अपनी भाई को मिलने के लिए बुलाया. हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में आरोपी युवक भी था. ऐसे में पीड़िता के भाई को देख उसने बहाना बनाते हुए कहा कि वह सिर्फ उसका हाल-चाल पूछने आया था, लेकिन सच्चाई इससे कहीं अधिक डरावनी थी.

युवक ने दिया जहर

पीड़िता ने अपने भाई को सारी सच्चाई बताया. दरअसल आरोपी ने महिला को धोखे से जहर दिया था, जिसके बाद 15 अक्टूबर के दिन उसकी जान चली गई. यह दर्दनाक घटना केवल एक परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि महिलाओं की सुरक्षा कितनी असुरक्षित और संवेदनशील स्थिति में है.

आरोपी बना रहा था केस वापस लेने का दबाव

महिला की हत्या के मामले में घरवालों का कहना है कि आरोपी शख्स मृतका को काफी लंबे समय से परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, वह उसे ब्लैकमेल भी करता है. इन सभी चीजों से हारकर महिला ने झुंझुनूं में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला कराया था. जिसके बाद आरोपी महिला पर दबाव डाल रहा था कि वह केस वापस ले ले. 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में मृतका के भाई की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है. यह दर्दनाक घटना हमें यह याद दिलाती है कि महिला सुरक्षा सिर्फ कानून की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर इंसान की जिम्मेदारी है. हमें अपने समाज में संवेदनशीलता और इंसानियत बनाए रखनी होगी, ताकि भविष्य में कोई और जीवन इसी तरह असुरक्षित न रहे.

Similar News