जग्गू भगवानपुरिया ने दी कांग्रेस नेता रंधावा के बेटे को धमकी, गहलोत बोले- AAP ने पंजाब को गैंगस्टरों के हवाले कर दिया

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर सियासी बवाल मच गया है. अशोक गहलोत ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लिया. गहलोत ने रंधावा परिवार को निडर और राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर का इस तरह धमकी देना बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस ने रंधावा परिवार का समर्थन किया और कठोर कार्रवाई की मांग की है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Aug 2025 11:18 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है. वजह है- कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को मिली जान से मारने की धमकी. रंधावा ने दावा किया है कि यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने दी है, जो इस समय जेल में बंद है.

इस गंभीर प्रकरण पर राजनीति अब पंजाब से राजस्थान तक पहुंच चुकी है. अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रंधावा का परिवार खालिस्तानी आतंकवाद के दौर में भी डटा रहा और आज जब राज्य में आप सरकार है, तब कानून-व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है कि जेल में बंद गैंगस्टर भी सांसदों के परिवार को धमकाने का साहस कर रहे हैं.

"पंजाब की कानून व्यवस्था आज जर्जर स्थिति में है"

गहलोत ने लिखा, "रंधावा परिवार निडर और राष्ट्रभक्त है. पंजाब की कानून व्यवस्था आज जर्जर स्थिति में है. गैंगस्टर जेल में बैठकर फायरिंग और धमकी देने की हिम्मत कर रहे हैं. यह स्थिति बेहद चिंताजनक और निंदनीय है." उन्होंने भगवंत मान सरकार से रंधावा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

"मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं"

उधर, खुद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी गैंगस्टर को चुनौती देते हुए एक्स पर लिखा, "मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं." उन्होंने पंजाब में अपराधियों के बेखौफ हो जाने को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आम नागरिकों के बीच डर का माहौल है.

इस घटना ने एक बार फिर पंजाब की गिरती कानून-व्यवस्था और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को चर्चा के केंद्र में ला दिया है. 

Similar News