IVF से ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के बच्चे का हुआ जन्म, विलुप्त होती प्रजाति को बचाने का प्रयास

राजस्थान के जैसलमेर में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए एग्रेट इंडियन बस्टर्ड के बच्चे का जन्म हुआ है. आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के पक्षी के बच्चे होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 24 Oct 2024 4:53 PM IST

Great Indian Bustard: भारत में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की प्रजाति विलुप्त होती जा रही है. इन्हें बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राजस्थान के जैसलमेर में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए एक बर्ड के बच्चे का जन्म हुआ है.

कृत्रिम गर्भाधान के जरिए ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के बच्चे ने जन्म लिया. इसके लिए पिछले तीन सालों से काम किया जा रहा था. इस तकनीक से विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाया जा सकता है.

भारत ने रचा इतिहास

आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के पक्षी के बच्चे होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. यह दुर्लभ गोडावण के संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है. इस संबंध में राष्ट्रीय मरू उद्यान के डीएफओ आशीष व्यास ने बताया कि जैसलमेर में पिछले चार दशक से ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं. पहली बार बर्ड ने कृत्रिम गर्भाधान से जरिए चूजे को जन्म दिया है.

कितनी है आबादी?

जानकारी के अनुसार भारत में जंगली ग्रेट इंडियन बस्टर्ट की संख्या 150 से भी कम है. इनसे में 90 फीसदी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में पाए जाते हैं. बाकी के गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पाए जाते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि कृत्रिम गर्भाधान से इसकी आबादी बढ़ सकती है. क्योंकि इस पक्षी की प्रजनन दर धीमी है और इसके प्राकृतिक आवास में इसे कई तरह के खतरों का सामना भी करना पड़ता है.

क्या है प्रोसेसर?

राजस्थान वन विभाग ने साल 2016 में ग्रेट इंडियन बर्ड के प्रजनन को लेकर कदम उठाया था. जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में एक जीआईबी प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई. इसके तहत एक नर ग्रेट इंडियन बर्ड को डमी मादा बर्ड के साथ बिना मेटिंग के ट्रेन किया जाता है. फिर उसके स्पर्म को इकट्ठा करने के बाद मादा बर्ड बस्टर्ड में इजेक्ट करके कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है. अगर यह सफल होता है तो ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को जन्म दे सकती है.

डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया एक्स पर बताया कि राज्सथान के जैसलमेर में गोडावण संरक्षण के प्रयासों में एक बड़ी सफलता मिली है. ग्रेट इंडियन बर्ड विलुप्त होने की कगार पर है, जिसके संरक्षण के लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक का सफल प्रयोग किया गया. यह विलुप्ति से बचाने की एक ऐतिहासिक पहल है.

Similar News