प्राइवेट पार्ट से निकला 90 लाख का सोना, फिर अस्पताल तक पहुंचा मामला तो डॉक्टर को करनी पड़ी सर्जरी!

सोने की तस्करी करना अपराध है. हाल ही में जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. एक व्यक्ति ने सोने की तस्करी करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जो बेहद ही जोखिम भरा हो सकता है. अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर तस्करी की जा रही थी.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2025 5:53 PM IST

समय-समय पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं. लोग अलग-अलग तरीकों से तस्करी करते हैं. हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को सोने की तस्करी करने के लिए पकड़ा गया है. यह व्यक्ति अबू धाबी से आ रहा था, जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से ज्यादा सोना छिपाया हुआ था.

इस बात की खबर कस्टम अधिकारियों को पहले ही मिल गई थी. ऐसे में जब यह व्यक्ति एयरपोर्ट पहुंचा, तो उस समय कस्टम ऑफिसर ने उसे तुरंत रोक लिया. इसके बाद आरोपी का एक्स-रे करवाया गया, जिसमें यह पता चला कि व्यक्ति ने अपने शरीर के अंदर सोने कैप्सूल छिपाए हुए थे.

एक्स-रे स्कैन से चला पता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स की पहचान महेंद्र खान नाम से हुई है. महेंद्र खान राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव में रहता है. वह जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ फ्लाइट से अबू धाबी पहुंचा था. इसके बाद एयरपोर्ट पर महेंद्र का एक्स-रे स्कैनिंग की गई, जिसमें उसकी बॉडी के अंदर कैप्सूल जैसी शेप दिखी. इसके बाद तुरंत ऑफिसर ने महेंद्र को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की. एक्स-रे स्कैन के बाद जब पुलिस को पता चला, तो इसके बाद महेंद्र को जयपुरिया अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने महेंद्र का ऑपरेशन किया, जिसमें सोने के तीन टुकड़े निकाले गए. साथ ही रेक्टम भी निकाला गया.

सोने की कीमत है 90 लाख

कस्टम ऑफिसर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह कैसे किया. महेंद्र ने खुलासा किया कि एक लोकल पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को प्राइवेट पार्ट में डाला गया था. रेक्टम से जो सोना मिला है, उसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. महेंद्र ने ऐसा इसलिए किया, ताकि वह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा न जाए.

आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

सोने की तस्करी के मामले में कस्टम ऑफिसर ने महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी अस्पताल में ही है. कस्टम ऑफिसर की मुस्तैदी के चलते ऐसे अपराधी पकड़े जाते हैं. इस मामले पर कस्टम ऑफिसर्स का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है.


Similar News