राजस्थान में यह कैसी रस्म? पहला सेक्स ससुर के साथ, फिर देवर और ... लड़की के वायरल वीडियो पर भड़के लोग, कहा- कम अक्ल की औरत

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की ने राजस्थान की कथित रस्म का जिक्र किया, जिसमें शादी के बाद ससुर और देवर पहले संबंध बनाते हैं और पहला बच्चा गिरा दिया जाता है. इस बयान से सोशल मीडिया पर लोगों में भारी गुस्सा है. यूजर्स ने इसे झूठ और राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश बताया है. लोगों का कहना है कि ऐसा कोई रिवाज़ राजस्थान में नहीं है और लड़की अपने घर की कहानी गढ़ रही है.;

( Image Source:  Instagram/podvisions5 )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 July 2025 8:18 AM IST

Girl rajasthan controversial statement viral video: आज का दौर सोशल मीडिया का है. रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की राजस्थान में कथित तौर पर जारी एक रस्म के बारे में बताती है, जिसे सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. लोग इस महिला को कम अक्ल की औरत कह कर बुला रहे हैं. कुछ लोग तो इस कदर भड़क गए कि उन्होंने कहा कि लड़की खुद के पारिवारिक कल्चर के बारे में बता रही हैं.

दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Podvision5 नाम के यूजर ने 10 जुलाई को शेयर किया है . इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- राजस्थान में यह कैसा रस्म है?  वीडियो को अब तक 3 लाख 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लड़की ने ऐसा क्या बोल दिया?

राजस्थान में एक जगह है, मैं उसका खुलासा नहीं करूंगी, उसमें बकायदा पूरी एक रस्म होती है इस चीज के लिए... कि शादी के बाद फर्स्टली आपका फादर इन लॉ आएगा, फिर आपका ब्रदर इन लॉ आएगा... और फिर आपका हसबैंड आएगा... और जो पहला बच्चा होगा, वो गिराना है... यह प्रॉपर रस्म है. आज भी ऐसा है... और इस चीज की बातें जब बाहर आती हैं तो ऐसा लगता है क्या मतलब ... पढ़ाई लिखाई ठीक है.. लेकिन जो एक्चुअल रीजंस हैं, जो एक्चुअल सोसाइटी चेंजेज हैं, वो कुछ नहीं है...

इस चीज के अगेन्स्ट कुछ नहीं कर सकते हैं... जब यह सवाल लड़की से पूछा गया तो उसने कहा, वहां पर आप क्या बोलोगे... वहां उस बंदी को निकाल सकते हैं... बच्चे को निकाल सकते हैं... या तो आप खुद उनको समझा सकते हो... बट आप पार्टिकुलर उस पूरे कल्चर के बारे में कुछ नहीं बोल सकते... क्योंकि वहां के लोग इतने पढ़े लिखे नहीं हैं... कि उन्हें आप क्या समझाओगे... इसलिए ऐसे इलाकों में एजुकेशन बहुत जरूरी है.

वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स

वायरल वीडियो पर लोग भड़क उठे हैं. एक यूजर ने कहा- पता नही्ं कौन-से राजस्थान की बात कर रही है ये कम अक्ल औरत... राजस्थान में ऐसा कोई कल्चर नहीं है. झूठ बोलने की हद होती है. वहां के लोग ऐसी हरकत नहीं सकते हैं. मैडम शायद अपने घर की स्टोरी शेयर कर रही हैं, क्योंकि राजस्थान में हम सबने ये नहीं देखा है. दूसरे यूजर ने कहा- वह अपने पारिवारिक रीति-रिवाजों के बारे में बात कर रही है...

तीसरे यूजर ने कहा- ऐसी जगह राजस्थान में कोई नहीं है. झूठ बोल रही है ये. चौथे यूजर ने कहा- अपनी कहानी को बताकर राजस्थान को बदनाम कर रही है. पांचवें यूजर ने कहा- मतलब कुछ भी बोलते रहो.

Similar News