डॉक्टर ने जिंदा मरीज का किया पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार के समय चिता से अचानक उठ बैठा शख्स
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया. उसे मृत मानकर डीप फ्रीजर में रख दिया. जब व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए श्मशाम घाट ले गए तो उसकी सांसे चलने लगी.;
Rajasthan News: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. झुंझुनूं जिले में एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर एक शख्स की मौत के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया, लेकिन चिता पर वह जिंदा हो गया. उसकी धड़कने तेज हो गई और वह हिलने लगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झुंझुनूं जिले के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया. उसे मृत मानकर डीप फ्रीजर में रख दिया. जब व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए श्मशाम घाट ले गए तो उसकी सांसे चलने लगी. अब उसका ICU में इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आने के बाद परिजन गुस्से में हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अब जिला कलक्टर ने मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है. फिलहाल व्यक्ति की हालात सामान्य बताई गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में डॉक्टरों की कई घंटे तक बैठक भी हुई. व्यक्ति के अचानक जिंदा होने से इलाके में ह़ड़कंप मच गया है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाले रोहिताश्व (47) की गुरुवार दोपहर को तबीयत खराब हो गई. फिर उसे जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान करीब डेढ़ बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाच हॉस्पिटल की मोर्चरी के डीप फ्रीज में भी रखवा दिया गया. फिर करीब 2 घंटे बाद पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत मानकर संस्थान को सौंप दिया. फिर से लोग श्मशान घाट लेकर पहुंचे जहां चिता पर लटते ही उसकी सांसें चलने लगीं. उसे अचानक जिंदा देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए. इसके उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया.
रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत
राजस्थान से आज भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई. अंबेरी से देबारी की ओर जा रही कार और डंपर की टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि डंपर रॉन्ग साइड से आ रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. ढलान होने की वजह से डंपर चालक बैलेंस बिगड़ गया और यह एक्सीडेंट हो गया.