जापानी राजदूत से मिली डिप्टी CM दीया कुमारी, फिर एंबेसडर ने खुद बनाकर दी Matcha टी, वायरल हो रही ये तस्वीर
नई दिल्ली में जापान के राजदूत ओनो केइची और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मुलाक़ात ने भारत-जापान रिश्तों में गर्मजोशी का एक और चैप्टर जोड़ा. एंबेसडर ने दीया के लिए खुद माचा टी बनाई, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.;
राजनीति में अक्सर सख्ती और गंभीरता देखी जाती है, लेकिन जब डिप्लोमेसी में कल्चर की मिठास घुल जाए, तो नज़ारा ही कुछ और होता है. ऐसा ही कुछ हुआ, जब राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी जापान के भारत में राजदूत ओनो केइची के घर पहुंची. पर ये कोई आम बैठक नहीं थी. यहां न कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, न भाषणबाज़ी बस चाय, परंपरा और बातचीत थी.
ओनो केइची ने दिया कुमारी का ट्रेडिशनल जापानी ड्रेस में वेलकम किया और फिर उन्हें ले जाया गया एक टाटामी से सजे जापानी कमरे में, जहां दीवार पर एक खूबसूरत कैलीग्राफी स्क्रॉल टंगी थी. फिर उन्होंने दीया कुमारी के लिए माचा चाय बनाई.
दीया कुमारी के लिए बनाई माचा टी
इसके बाद जो हुआ, वह दिल जीत लेने वाला था. राजदूत खुद चाय की ट्रेडिशनल जैपनीज़ मेथड 'चाडो- द वे ऑफ टी' के तहत ताज़ी माचा टी फेंट-फेंट कर लेकर आए और दिया कुमारी को परोसी. भारत और जापान की चाय-पार्टियों का ये मेल एक खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत थी. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में यह पल बखूबी नजर आया. दोनों नेता चाय के प्यालों के साथ मुस्कुराते हुए दिखे, और इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया.
माचा ग्रीन टी की पत्तियों को सुखाकर बारीक पीसा जाता है, जिससे वह पाउडर बन जाती हैं. इस पाउडर को गर्म पानी में डालकर बांस के छोटे झाड़ू जैसे डिवाइस (जिसे चासेन कहते हैं) से फेंटा जाता है, जब तक उसमें झाग न आ जाए.
ये भी पढ़ें :देसी अंदाज में 'Russian' महिला ने पार की सड़क, हवा महल घूमते अनोखे अंदाज का Video Viral
टूरिज्म और कल्चर पर खुलकर चर्चा
चाय के घूंटों के साथ-साथ बातचीत भी चली. दोनों नेताओं ने जापान और राजस्थान के बीच पर्यटन बढ़ाने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने पर विचार साझा किए. दिया कुमारी, जो खुद जयपुर राजघराने से आती हैं, सांस्कृतिक समझ में भी काफी आगे हैं, और ओनो केइची का ये मेलजोल उसी का सबूत था.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. जहा एक यूज़र ने लिखा 'सर, आपने जिस गरिमामयी तरीके से अपने कल्चर को शेयर किया, उसके लिए रियल रिस्पेक्ट. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'भारत में जापानी स्टाइल में रहना वाकई अद्भुत है.' वहीं एक यूज़र ने दोनों नेताओं के इस कदम को सराहते हुए लिखा 'ऐसी मुलाकातों की हमें ज्यादा ज़रूरत है. आम जनता के बीच रिश्ते मज़बूत करने के लिए.'