Begin typing your search...

देसी अंदाज में 'Russian' महिला ने पार की सड़क, हवा महल घूमते अनोखे अंदाज का Video Viral

Jaipur Russian Woman Video: जयपुर में हवा महल घूमने गईं दो रूसी महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. वह देसी अंदाज में सड़क पार करना सीख रही हैं. वीडियो में रूसी महिला अपनी सहेली से कहती हैं कि मैं तुम्हें सिखाऊंगी कि सड़क कैसे पार करनी है.

देसी अंदाज में Russian महिला ने पार की सड़क, हवा महल घूमते अनोखे अंदाज का Video Viral
X
( Image Source:  vera__india )

Jaipur Russian Woman Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. जयपुर का खाना और साड़ियों लोगों को बहुत पसंद होती है, खासकर महिलाओं को. इन दिनों दो रसिया की महिलाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सावधानी बरतते हुए रोड पार करती दिख रही हैं.

रूसी महिला का नाम 'वेरा प्रोकोफेवा' है, उनका अनोखा और रचनात्मक तरीका वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह हवा महल के सामने अपनी सहेली को देसी तरीके से सड़क पार करना सिखाती नजर आ रही है.

रूसी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वह ट्रैफिक में हाथ उठाकर गाड़ी रोक रही हैं. धीरे-धीरे चलना और मिशन पूरा! कहते हुए सड़क पार कर लेती हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, भारत में पहली बात जो सीखनी चाहिए, वह है सड़क पार करना.

फ्रेंड को सिखाया रोड पार करना

वीडियो में रूसी महिला अपनी सहेली से कहती हैं कि मैं तुम्हें सिखाऊंगी कि सड़क कैसे पार करनी है. ऐसे हाथ दिखाओ, यहां रुक जाओ फिर धीरे-धीरे ऐसे निकलो. देखो कुछ मिनटों पर मिशन पूरा हो गया. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत पसंद किया गया और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिया है. एक ने लिखा, भारत में सड़क पार करने की ट्रेनिंग स्कूल खोलिए. दूसरे ने कहा, अगर गाड़ी नहीं रुके, तो चिल्लाना मत भूलना. तीसरे ने कहा, जब ट्रैफ़िक भारी हो तो बीच सड़क में न रुकें, हल्के समय पर ही पार करें.

गर्लफ्रेंड घुमाने के लिए मांगी मदद

हाल ही में जयपुर का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांगी. पिंक सिटी की दीवारों पर एक पोस्टर चिपका दिया, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा था कि Help Me गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है. इसके नीचे एक यूपीआई स्कैनर चिपका हुआ था. यानी जो मदद करना चाहता है, सीधा स्कैन और पे कर दो.

इस आशिक का नाम राहुल प्रजापत बताया गया. उसने जयपुर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर, पत्रिका गेट और हवा महल जैसी जगहों पर पोस्टर चिपकाए थे. अब ये सब ड्रामा था या पैसे कमाने का नया धंधा इसके लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

Viral VideoRAJASTHAN NEWS
अगला लेख