अजमेर शरीफ दरगाह के पास बुलडोजर एक्शन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप
अजमेर नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. यह अभियान ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से चलाया गया. नगर निगम की टीम सुबह ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई.;
गुरुवार सुबह अजमेर शरीफ दरगाह, अढ़ाई दिन के झोपड़े और दिल्ली गेट के आसपास का इलाका बुलडोजरों से गूंज उठा. अजमेर नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. नालों और सड़कों पर बने अवैध निर्माण तोड़े जाने लगे, जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा फैल गया.
अचानक हुई इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोग बुलडोजरों के सामने खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो झड़पें भी हुईं. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
उर्स से पहले कार्रवाई का कारण
यह अभियान ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से चलाया गया. नगर निगम की टीम सुबह ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. बुलडोजरों की आवाज सुनकर लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और विरोध जताने लगे. कई लोग बुलडोजरों के सामने खड़े हो गए, लेकिन नगर निगम ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी. विरोध प्रदर्शन और झड़पों के बीच भी बुलडोजरों ने अपने कार्य को जारी रखा.
दुकानों को तोड़ा
सड़क और नाले पर अतिक्रमण करके बनी हुई दुकानों को तोड़ दिया. नगर निगम का कहना है कि दरगाह इलाके में अतिक्रमण किया गया है. उर्स में बहुत से लोग देश विदेश से अजमेर के दर्शन करने आते हैं और उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद से अतिक्रमण को हटाया गया है.
तनावपूर्ण माहौल, पर कार्रवाई पूरी
इलाके में तनावपूर्ण माहौल के बावजूद नगर निगम ने अपने अतिक्रमण हटाने के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर की साफ-सफाई और सेफ यातायात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.