जयपुर में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 11 बांग्‍लादेशियों को किया गया डिपोर्ट

जयपुर में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. 6 नाबालिग समेत 11 बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजा गया है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की मदद के लिए 2 भारतीयों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक तो लगभग 20 साल से जयपुर में रह रहा था और उसने घर भी खरीद लिया था.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 25 Nov 2024 4:43 PM IST

Jaipur News: देश के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर अवैध तरीके से रह रहे घुसपैठ बांग्लादेशी की खबरें सामने आती हैं. अब जयपुर में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. 6 नाबालिग समेत 11 बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की मदद के लिए 2 भारतीयों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक तो लगभग 20 साल से जयपुर में रह रहा था और उसने घर भी खरीद लिया था.

अवैध प्रवासियों पर एक्शन

जयपुर पुलिस ने सोमवार (25 नवंबर) को 11 बांग्लादेशी नागरिकों सहित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वह बिना किसी वैध दस्तावेजों के भगोरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास अवैध रूप से रह रहे थे. इस संबंध में पुलिस ने पुष्टि की. डीसीपी अमित कुमार ने कहा कि अधिकारियों को भगोरा पीएस क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जांच शुरू की गई, जिसके बाद कई व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया.

DCP ने दी जानकारी

इस संबंध में DCP अमित कुमार ने अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए है कि इलाके में कोई और अवैध बस्तियां न हों. जहां पर अवैध रूप से कोई रह रहा हो. हम इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.

पहले कर्नाटक से पकड़े गए घुसपैठ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 18 नवंबर को कर्नाटक के चित्रदुर्ग शहर के होलालकेरे रोड के पास अवैध घुसपैठ और 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था. पकड़े गए इन लोगों की पहचान शेख सैफुर रोहमन, मुहम्मद सुमन हुसैन अली, मजहरुल, अजीजुल शेख, मुहम्मद साकिबसिकदर और सनोवर हुसैन के रूप में हुई थी.

पुलिस की जांच में पता चला था कि 'ये लोग बांग्लादेश के नागरिक हैं और वे कई साल पहले यहां बसने के इरादे से अवैध रूप से भारत में घुस आए थे.' बता दें कि उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लेबर कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी."

Similar News