सीने पर रखा राइफल और चला दी गोली... जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर ने की आत्महत्या, छुट्टी से लौटा था जवान

Bhilwara News: भीलवाड़ा में जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर ने की आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा रखा है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 9 Nov 2025 9:53 AM IST

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शनिवार (8 नवंबर) को जेल में ड्यूटी कर रहे एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज से आसपास हंगामा मच गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक कांस्टेबल की पहचान रामकिशोर मीणा के रूप में हुई है. इस घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा रखा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही सच पता चलेगा.

खुद को मारी गोली

कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने खुद को सीने में गोली मारकर सुसाइड कर ली है. घटना ओवरब्रिज के पास बने टावर में हुई. इस मामले पर जेल सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र सिंह फौजदार से भी जानकारी ली जा रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.

छुट्टी से लौटे थे कांस्टेबल

रामकिशोर शनिवार को छुट्टी खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद था, इसलिए कोई भी यह बात सोच नहीं पाया कि कैसे इतने खुशमिजाज व्यक्ति अपनी जिंदगी खत्म कर सकता है.

बता दें कि शनिवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक उनकी टावर वॉच डी्यूटी थी. रात 10 बजे जब दूसरा संतरी सुरक्षा टावर पर पहुंचा, तो रामकिशोर का शव वहीं पड़ा था. पुलिस टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उस रात लगभग तीन बार SLR राइफल से गोली चली थी. पहले दो फायर खाली गए, लेकिन तीसरे फायर से कांस्टेबल रामकिशोर के सीने में गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हुई, ऐसा माना जा रहा है.

क्या थी आत्महत्या की वजह?

पिछले कुछ समय से कई राज्यों में पुलिस अफसरों के खुद को गोली मारने या किसी दूसरी तरह से सुसाइड की घटना बढ़ती जा रही है. पंजाब, हरियाणा के बाद अब राजस्थान का नाम भी ऐसे मामलों में शामिल हो गया है. कांस्टेबल रामकिशोर की आत्महत्या के पीछे कई तरह की वजह बताई जा रही हैं. यह मानसिक स्थिति और भेदभाद के साथ अज्ञात दबाव की ओर इशारा करती है.

Similar News