गजब का चोर जिसने उड़ाई महिलाओं की नींद! घरों से हो रहे थे युवतियों के अंडर गारमेंट्स गायब, CCTV फुटेज ने खोले राज
राजस्थान के व्यावर जिले से एक अनोख चोर का मामला सामने आया है. जिले एक विजयनगर में चोर घरों में घुसकर सोने, चांदी पैसा छोड़कर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा है. इलाके में पिछले 3 महीने से हो रही चोरी से महिलाएं परेशान हो गई हैं. जिसके कारण महिलाओं ने घरों की छत पर CCTV कैमरा लगा दिए हैं.;
Ajab Gajab: चोरों के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन इन दिनों मार्केट में एक नया चोर सामने आया है जिसमें महिलाओं नींद उड़ा दी है. जी हां राजस्थान के व्यावर जिले से एक अनोख चोर का मामला सामने आया है. जिले एक विजयनगर में चोर घरों में घुसकर सोने, चांदी पैसा छोड़कर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा है. इलाके में पिछले 3 महीने से हो रही चोरी से महिलाएं परेशान हो गई हैं. जिसके कारण महिलाओं ने घरों की छत पर CCTV कैमरा लगा दिए हैं. कैमरे में देखा जा सकता है कि किस प्रकार अज्ञात सिरफिरा चोर ये हरकत कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक, मामले को लेकर सभी ने पहले चुप्पी साधी थी लेकिन कई घरों में हुई घटना के बाद सब लोगों ने मिलकर इस मामले को विजयनगर थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि विजयनगर स्थित टांक गली के लोगों का कहना है कि बीते करीब 3 महीने से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है.
CCTV ने खोले इस अंडर गारमेंट्स चोर के राज
इसके साथ ही पुलिस ने बताया मामले दर्ज कर लिया गया है और चोर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं इसके साथ ही छत और पड़ोस में लगे सभी CCTV कैमरे खंगाले जा रहा है, जिसमें वह चोर भी नजर आ रहा है, मोहल्ले के लोगों ने इस चोर को पहचानने की कोशिश की लेकिन चोर किसी दूसरे इलाके का बताया जा रहा है लोगों को कहना है कि वह छतों से होकर घरों में घुसता है और अंडर गारमेंट्स चुरा ले जाता है.
पुलिस ने बताई पूरी कहानी
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि चोर की इस हरकत से महिलाओं के दिल में डर बैठ गया था. उन्होंने कहा कि इलाके कि महिलाओं का कहना है वह छत पर अकेले जाने से घबराती हैं, साथ ही वह घरों की दरवाजा बंद करके रखती है. महिलाओं को डर है कि चोर किसी पर हमला न करें साथ किसी के साथ कुछ गलत हरकत न करें इसलिए इलाके की सभी महिलाएं सावधान रहती हैं.