एबीवीपी नेता नरेंद्र प्रजापत की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, किराये के विवाद से जुड़ा है मामला

राजस्थान के चुरू में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हथियारबंद बदमाशों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नेता नरेंद्र प्रजापत की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र प्रजापत अपने दोस्तों के साथ अर्जुन सिंह की दुकान पर पार्टी कर रहा था. जिसके बाद नेता की हत्या की साजिश की गई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

राजस्थान के चुरू में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हथियारबंद बदमाशों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नेता नरेंद्र प्रजापत की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार मृतक के चाचा नरेंद्र प्रजापत ने पुलिस में छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बता दें कि मामला किराये के विवाद से जुड़ा है. हत्यारों ने कुछ दिन पहले कार के किराए को लेकर नरेंद्र के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र प्रजापत अपने दोस्तों के साथ अर्जुन सिंह की दुकान पर पार्टी कर रहा था. पार्टी के बाद नरेंद्र घर चला गया. नरेंद्र के साथ उसका दोस्त अमजद बाइक पर आगे चल रहा था. जबकि बाकी लोग कार में पीछे आ रहे थे.

इसी दौरान बूटियां निवासी अमित व शुभम ढाका काली थार जीप में आए और डाबला गांव के पास नरेंद्र को रोक लिया. इसके बाद शुभम ढाका, अमित व चार अन्य ने नरेंद्र के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अमजद बीच-बचाव करने आया तो उसे भी घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी कार में सवार होकर भाग गए. नरेंद्र को डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Similar News