'स्वयंभू पादरी' बजिंदर सिंह ने महिला पर गुस्से में फेंका कागज, विरोध करने पर जड़े थप्पड़; वीडियो हुआ वायरल

स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला और पुरुष को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब उस पर पहले से ही यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. हाल ही में एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 March 2025 6:09 PM IST

Yeshu Yeshu Prophet Bajinder Singh Viral Video:  हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें स्वयंभू ईसाई पादरी बजिंदर सिंह अपने कार्यालय में एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब बजिंदर पर पहले से ही यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. हाल ही में एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

बजिंदर सिंह को उनके अनुयायी 'यशु यशु पादरी' के नाम से जानते हैं. वे जालंधर के रहने वाले हैं और 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' के प्रमुख हैं. जो वीडियो सामने आया है, वह पिछले महीने का बताया जा रहा है.

महिला को बजिंदर सिंह ने मारा थप्पड़

इस वीडियो में बजिंदर सिंह को अपने कार्यालय में लोगों को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. वे एक शख्स को बार-बार थप्पड़ मारते हैं, फिर एक महिला से बहस करने लग जाते हैं. अचानक वह उस पर एक किताब जैसी दिखने वाली चीज फेंकता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो बजिंदर उसे थप्पड़ मार देता है.

बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

इससे पहले, एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस ने को दी शिकायत में बताया कि वह 2017 में सिंह के चर्च में शामिल हुई थी. उसने 2023 में चर्च को छोड़ दिया. 2022 में उसने आरोप लगाया कि स्वयंभू धर्मगुरु ने उसे गलत तरीके से छुआ था.

'महिलाओं की तस्करी में शामिल है बजिंदर सिंह'

महिला ने आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह अफीम के व्यापार और महिलाओं की तस्करी में शामिल है. वह महिलाओं के साथ गलत काम करता है. जब कोई भी आवाज उठाता तो उसे मार दिया जाता है या धमकाया जाता है.

आरोपों पर क्या बोला बजिंदर?

एसीपी बबनदीप सिंह के मुताबिक, स्वयंभू पादरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, बजिंदर ने आरोपों को खारिज कर दिया है. उसका कहना है, "मैं छोटे बच्चों का पिता हूं. मैं ऐसा गलत काम कभी नहीं कर सकता." उसने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उसके साथ गलत किया है, वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

2018 में लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

यह पहली बार नहीं है, जब बजिंदर गलत कारणों से सुर्खियों में आया है. इससे पहले 2018 में पंजाब के जीरकपुर की एक महिला ने उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने आरोप लगाया कि सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनकी बेटी की बीमारी का इलाज करेंगे और उनसे पैसे लिए. बाद में उनकी बेटी की मौत हो गई. 2023 में आयकर विभाग की टीम ने उनके ठिकानों पर छापा मारा.

10 साल पहले अपनाया ईसाई धर्म

हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मे बजिंदर सिंह ने 10 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था. वह जालंधर और मोहाली में चर्च चलाता है. सोशल मीडिया पर उसके काफी फॉलोअर्स हैं.

Similar News